FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Instagram Update: इंस्टाग्राम ने दिया पेरेंट्स को तोहफा, अब बच्चों के एकाउंट्स पर रख सकते है नजर

Instagram Update: मेटा ने इंस्टाग्राम पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों का पैरेंटल कण्ट्रोल के लिए नियम बना दिया गया है। वहीं , इस नियम को बच्ची के ऊपर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए किया गया है।

Instagram Update: इंस्टाग्राम ने दिया पेरेंट्स को तोहफा, अब बच्चों के एकाउंट्स पर रख सकते है नजर

Instagram Update: आज के जामने में टेक्नोलॉजी ने सबको अपना आदि बना लिया है ,क्या बच्चें , क्या बूढ़े , क्या जवान सभी लोग फोन चलाने लग गए है। डिजिटल आज के ज़माने में सभी है , करोड़ो लोग इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाए है।  इसका इस्तेमाल फोटो , वीडियो,रील्स के लिए किया जाता है।  इसक इस्तेमाल सिर्फ बढे ही नहीं बच्चे भी करते है। वहीं इसके बीच मेटा ने इंस्टाग्राम पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों का पैरेंटल कण्ट्रोल के लिए नियम बना दिया गया है। वहीं , इस नियम को बच्ची के ऊपर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए किया गया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....

Meta ने क्यों लगाया ये नियम (Instagram Update)

  मेटा ने बताया की ये नियम बच्चों पर गलत प्रभावों को रोकने के लिए लाया गया है।  मेटा ने बच्चों के लिए इंस्टाग्राम को Teen Account में बदल दिया गया है।  जो डिफाल्ट रूप से अकाउंट प्राइवेट होंगे। वहीं बड़ी ये है की ये अकाउंट सिर्फ उन यूजर्स को टैग कर सकते है जिनको इन्होने फॉलो किया हो।  इसके अलावा सेंसिटिव कंटेंट को रेस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा।  

इंस्टाग्राम का बच्चों के माता -पिता को मिलेगा इसका कण्ट्रोल (Instagram Update)

वहीं आपको बता दें,बच्चों अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग तभी चेंज कर सकते है जब तक उनके माता पिता अनुमति न दें।  इसके अलावा माता पिता को भी इसकी सेटिंग दी जाएंगी ताकि वो अपने बच्चों पर निगरानी रख सके   और ये भी जान सके की बच्चे किन किन लोगो से बात चित कर सके। मेटा का ये बदलाव बच्चों के सही इस्तेमाल करने के लिए लाया गया है।  

मेटा , टिकटोक और यूट्यूब पर हुआ केस दर्ज (Instagram Update)

वहीं आपको बता दें , मेटा , टिकटोक और यूट्यूब पर पहले से ही बच्चों और स्कूल जिलों की और से सोशल मीडिया की एक्टिव नेचर को लेकर केस दर्ज की गई है।  वहीं पिछले साल ही 33 अमेरिकी राज्यों ने कंपनी पर प्लेटफार्म के खतरों के बारे में लोगो से गुहार करने का आरोप लगाया था।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement