THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

बच्चों की सुरक्षा में बदलाव, इंस्टाग्राम का नया फीचर देगा और कड़ी निगरानी!

Instagram: Meta के अनुसार, Instgaram for Teens में कई चिंताओं को दूर किया गया है।यह सभी टीनएजर में कई चिंताओं को दूर किया गया है। यह सभी टीनएजर यूजर्स को उच्च दर्ज वाले सेफ्टी सेटिंग में रखेगा।

बच्चों की सुरक्षा में बदलाव, इंस्टाग्राम का नया फीचर देगा और कड़ी निगरानी!

Instagram: मेटा ने इंस्टाग्राम पर टीनएजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है।इसमें प्राइवेसी प्रोटेक्शन और पेरेंटल सुपरविजन समेत कई टूल्स है, जो टीनएजर्स के लिए इंस्टाग्राम का अनुभव सुरक्षित बनाएंगे।  यह फीचर 16 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के लिए लाया गया है , लेकिन इसके कई फायदे 18  साल तक की उम्र वाले यूजर्स को भी मिलेंगे।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

सेटिंग के बदलाव के लिए पैरेंटल अप्र्रूव जरुरी

Meta के अनुसार, Instgaram for Teens में कई चिंताओं को दूर किया गया है।यह सभी टीनएजर में कई चिंताओं को दूर किया गया है।  यह सभी टीनएजर यूजर्स को उच्च दर्ज वाले सेफ्टी सेटिंग में रखेगा। इसमें बच्चे खुद से किसी भी प्रकार की सेटिंग्स चेंज नहीं कर पाएंगे।  इसके लिए उन्हें पैरेंटल अप्रूवल की जरूरत होगी। जब कोई अकाउंट टीन अकाउंट के अंडर आएगा। इंस्टाग्राम इसे बाई डिफ़ॉल्ट प्राइवेट रखेगी। इस यूजर यह सेलेक्ट कर सकेंगे कि उन्हें कौन कांटेक्ट कर सकता है और कौन उनका कंटेंट देख सकता है।  

ये होंगे टूल के फीचर्स 

Instagram for Teens एकाउंट्स में केवल उन्हीं अकाउंट से मेसेज आ सकेंगे, जिनसे वह कनेक्ट है। इसके आलावा इसमें सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल दिया गया है।  जो बच्चो को अनुचित कंटेंट से बचाएगा।  साथ ही इन अकाउंट्स को केवल कनेक्टेड लोग ही मेंशन और टैग कर सकेंगे। इसमें एंटी -बुलिंग फीचर भी होगा।  जो कमेंट और मैसेज में आपत्तिजनक शब्दों को फ़िल्टर कर देगा।  वहीं इसके साथ ही लंबे यूज से बचाने के लिए 60 मिनट के डेली यूज के बाद एक नोटिफिकेशन आ जाएगा। 

पैरेंटल कंट्रोल भी होंगे मजबूत 

वहीं इस फीचर में सेटिंग को बदलने के लिए पैरेंटल अप्रूवल की जरूरत होगी। इसमें पैरेंटल सुपरविजन को इनेबल किया जा सकता है और जल्दी ही पेरेंट्स के पास सीधे सेटिंग करने की सुविधा भी आ जायेगी।  साथ ही पेरेंट्स यह देख सकेंगे कि उनके बच्चे ने पिछले साथ दिनों में किसे मैसेज किए है, लेकिन वो मैसेज पढ़ नहीं पाएंगे। पेरेंट्स के पास डेली टाइम लिमिट सेट करने का भी ऑप्शन है।  यह टाइम लिमिट पूरी होने के बाद बच्चे इंस्टाग्राम को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।   

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement