THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

WhatsApp का बड़ा बदलाव! iPhones पर नहीं चलेगा एप्लिकेशन

iPhone: व्हाट्सऐप ने पहलें ही घोषणा की थी कि वह iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है। वहीं अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव मई 2025 से पहले ही लागू होना शुरू हो गया है।

WhatsApp का बड़ा बदलाव! iPhones पर नहीं चलेगा एप्लिकेशन

WhatsApp: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में मेसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। लोग व्हाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल, ऑडियो  कॉल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।  लेकिन अब जल्द ही आईफोन के कुछ मॉडल्स में व्हाट्सऐप हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। जी हां , दरअसल ,व्हाट्सऐप पुराने आईफोन मॉडल्स में नहीं कार्य करेगा।

व्हाट्सऐप ने पहलें ही घोषणा की थी कि वह iOS 15.1 से पुराने वर्जन पर अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है।  वहीं अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव मई 2025 से पहले ही लागू होना शुरू हो गया है।यानी , जिनके iPhone पुराने iOS वर्जन पर चल रहे हैं , वे whatsapp के नए अपडेट्स इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ,......

किन iPhones पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप 

आपकी जानकारी के लिए बता दें , कि इस फैसले से खासतौर पर iPhone 5s , iPhone 6 , और iPhone 6 प्लस जैसे मॉडल्स प्रभावित होंगे।  ये डिवाइसेज iOS 15 1 को सपोर्ट नहीं करती हैं।  इसलिए इनमें व्हाट्सऐप का नया अपडेट इनस्टॉल नहीं होगा।  Whastapp अपनी सर्विस को नए iOS वर्जन और टेक्नोलॉजी के अनुरूप अपग्रेड कर रहा हैं , जिसके चलते पुराने डिवाइसेज पर इसका सपोर्ट बंद किया जा  रहा है।  WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक , whatsapp बीटा वर्जन 25.2 10,72 में iOS 15 1 से पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट पहले ही हटा दिया गया है।  इस बदलाव की पुष्टि के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिससे साफ हो गया कि पुराने iOS वर्जन वाले iPhone यूजर Whatsapp के नए बीटा वर्जन को इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे। 

Whastapp अपडेट न करने पर क्या होगा ? 

आगरा आपका iPhone पुराना है और उसमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन इनस्टॉल नहीं हो सकता है।  तो आप whatsapp का इस्तेमाल जारी नहीं रख पाएंगे।  जो यूजर्स फिलहाल पुराने बीटा वर्जन का उपयोग कर रहे हैं।  वे भी इसे सिर्फ एक महीने तक ही चला पाएंगे। उसके बाद , ऐप पूरी तरह बंद हो जाएगा, और उन्हें या ही iOS अपडेट करना होगा या नया डिवाइस खरीदना पड़ेगा।  

इस दिन से बंद हो जाएगा वाहट्सएप्प 

जानकारी के मुताबिक, WhatsApp सपोर्ट 5 मई 2025 से पूरी तरह समाप्त हो जाएगा ,यानी इस तारीख के बाद पुराने iOS वर्जन वाले iPhones पर व्हाट्सप्प बिलकुल नहीं चलेगा।  अगर आप बिना किसी रुकावट के whatsapp इस्तेमाल करना चाहते हैं , तो समय रहते अपने डिवाइस को अपडेट या अपग्रेड कर लें।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement