THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

AIRTEL-JIO के नए प्लान सस्ते या आंखों पर झोंकी धूल, क्या है पूरा मामला ?

AIRTEL, JIO और VI ने अपने नए कॉलिंग और SMS प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनियों ने ये प्लान TRAI के उस आदेश के बाद सामने आए हैं जिसमें कहा गया था कि कंपनियां बिना इंटरनेट के सस्ते प्लान लाएं. लेकिन जो प्लान कंपनियों ने लॉन्च किए हैं क्या वो सच में TRAI के मानकों पर खरे उतरते हैं या फिर खेला हो गया.

AIRTEL-JIO के नए प्लान सस्ते या आंखों पर झोंकी धूल, क्या है पूरा मामला ?
पिछले साल टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अचानक से अपने रिचार्ज महंगे कर दिए। पहले JIO, फिर AIRTEl और फिर वोडाफोन-IDEA। एक एक कर सभी ने करीब 11 से 25 फीसदी तक अपने प्लान्स की रेट बढ़ा दी है। आज कल स्मार्टफोन और इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गया है ऐसे में महंगे रिचार्ज ने आम आदमी का खर्चा बढ़ा दिया। हालांकि वे लोग जो अभी भी इंटरनेट का इस्तेमाल कम करते हैं या नहीं करते उनके लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को विशेष रूप से नए और सस्ते प्लान लाने का आदेश दिया था। लेकिन TRAI के इन आदेशों की कंपनियों ने ऐसी धज्जियां उड़ाई कि ना कहते बना निगलते बना। कंपनियां सस्ते प्लान तो लाईं लेकिन कुछ इस तरीके से कि ग्राहक खुद ही बोल दें इससे अच्छा तो पहले ही था।


AIRTEL, JIO और VI सस्ते प्लान लेकर आई है वो भी उन लोगों के लिए जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते। ये नए प्लान कॉलिंग और SMS के लिए हैं।कंपनियों ने ये कदम TRAI के उन आदेशों के बाद उठाया।जिनमें कहा गया था कि ऐसे ग्राहकों के लिए कंपनियां अफोर्डेबल प्लान लेकर आए जो केवल कॉलिंग औऱ SMS की सुविधा चाहते हैं। पहले तो कंपनियों ने TRAI के आदेश मानने में आनाकानी की। विरोध किया। डिजिटल इंडिया की मुहिम में रुकावट माना। लेकिन TRAI की सख्ती के बाद आखिरकार मानना ही पड़ा। लेकिन कंपनियों ने इसमें भी खेल कर दिया। कैसे आपको बताते हैं लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कंपनियों के नए प्लान क्या है ? जिनमें इंटरनेट नहीं मिलेगा।

एयरटेल के दो प्लान लॉन्च 

पहले प्लान की कीमत- 469 रुपए। वैलिडिटी- 84 दिन । अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS की सुविधा 

दूसरे प्लान की कीमत- 1849 रुपए। वैलिडिटी- 365 दिन अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS 

 JIO के दो नए प्लान 

पहले प्लान की कीमत 448 रुपए । वैलिडिटी- 84 दिन अनमिलिटेड कॉल्स और 1000 SMS

दूसरे प्लान की कीमत- 1784 रुपए। वैलिडिटी- 336 दिन अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS


VI के नए प्लान 

पहले प्लान की कीमत- 470 रुपए वैलिडिटी- 84 दिन अनलिमिटेड कॉल्स और 900 SMS

दूसरे प्लान की कीमत- 1849 रुपए। वैलिडिटी- 365 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS

टेलीकॉम कंपनियों के नए प्लान के बारे में तो हमने आपको बता दिया आप खुद देख सकते हैं क्या ये प्लान सच में सस्ते हैं ? क्या इन्हें हर कोई अफोर्ड कर सकता है ? इन प्लान को देखकर तो किसी को भी लगेगा इससे अच्छा तो हम डेटा प्लान ही ले लेते। इसके अलावा एक बात और है जो गौर की जानी चाहिए कि सब कंपनियों की रेट लिस्ट लगभग एक जैसी है। जैसे पहले सभी कंपनियों ने एक साथ प्राइस बढ़ाए थे।

TRAI का मकसद था कि ग्राहकों के पास अपने प्लान चुनने के ऑप्शन होने चाहिए। इसलिए नो इंटरनेट पैक्स सस्ते होने चाहिए। लेकिन जो प्लान कंपनियां लेकर आई हैं वो ना तो लोगों को किफायती लग रहे हैं ना लुभावने।बल्कि इनमें तो उन्हें अपना घाटा ही दिख रहा है। इससे तो ये ही लग रहा है कि कंपनियां भी ये ही चाहती थीं। JIO और एयरटेल ने तो अपने कम कीमत वाले प्लान ही बंद कर दिए जिनमें कॉलिंग, SMS के साथ डाटा भी मिलता था। JIO ने अपने 69 रुपए के पैक को बंद कर 448 रुपए वाले पैक का ऑप्शन दिया है। AIRTEL ने भी कुछ ऐसा ही किया है।

लोग भी टेलीकॉम कंपनियों के इस खेल को भांप गए और TRAI से एक बार फिर कीमत रिव्यू करने की मांग कर डाली। सोशल मीडिया पर लोगों ने TRAI और टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते कंपनियों को जमकर कोसा। ((लोगों के रिएक्शन)) किसी ने लिखा, कंपनियों का एक और स्कैम। किसी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपील कर डाली की। गरीब लोग रिचार्ज नहीं कर पाते। 10 रुपए में भी इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलनी चाहिए।लोगों ने 84 दिन के प्लान पर भी सवाल उठाए और कहा कंपनियां मंथली प्लान नहीं लाती। ना कोई छोटा प्लान है। अब बताइए जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते क्या वो 400-500 का रिचार्ज करवाएंगे ? जिनको सिर्फ कॉल करने के लिए फोन चाहिए वो क्या करेगा ? ग्रामीण। इलाकों में लोग अभी भी कटल करने के लिए छोटे छोटे रिचार्ज पर निर्भर हैं। ऐसे में ये तो आंखों में धूल झोंकने के बराबर हो गया।

कंपनियों के नए प्लान पर ध्यान दें तो एक और खेल सामने आएगा। जिस राशि में पहले डाटा भी मिलता था अब डाटा हटाके वो ही पैक लोगों के सामने परोस दिया यानि ये तो और भी महंगा हो गया। हालांकि कंपनियों के ये नए प्लान अभी TRAI के सामने रिव्यू किए जाएंगे।

क्योंकि TRAI का मकसद था लोगों के लिए सस्ते ऑप्शन देना बिना इंटरनेट के लेकिन ये कहां से सस्ते हो गए ? ऐसे में देखने वाली बात होगी कंपनियों ने जो स्मार्टनेस दिखाई है उस पर TRAI कैसे डील करता है ? 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement