THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग शुरू, लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकल रहे लोग

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बुधवार की सुबह से ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग शुरू, लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकल रहे लोग
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बुधवार की सुबह से ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने भी ज़ोर-शोर से प्रचार करते हुए अपनी मजबूत दावेदारी का दावा पेश किया है। मतदान को देखते हुए पूरे दिल्ली में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए है। तो वही सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ने दिल्ली की जनता से वोट की अपील की है। 



पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है, पहले मतदान, फिर जलपान।"



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।"


आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा " प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।"


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं। इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से मैदान में हैं। भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा उनके खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement