स्टेज सजी थी, नेता गिड़गिड़ाते रहे, राहुल अपने ही नेताओं के स्वाभिमान का ‘सौदा’ करके चलते बने !
दिल्ली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता रहते हैं. राहुल गांधी की रैली रद्द होने के बाद कांग्रेस ने किसी भी बड़े नेता को कार्यक्रम में नहीं भेजा. राहुल की रैली जिन सीटों पर रद्द हुई है, उनमें एक अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट भी है. पूरे मामले में बीजेपी अब सवाल उठा रही है.
Advertisement