दिल्ली चुनाव में सियासी दलों ने लगाई फ़्री योजनाओं की झड़ी, अब तो जनता हो गई कन्फ्यूज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, हालांकि कांग्रेस भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा करते हुए आप और बीजेपी पर तमाम आरोप लगा रही है। इस बीच जनता को लुभाने और अपने पक्ष में लाने के लिए इन दलों ने फ्री की योजनाओं के वादों की बरसात कर दी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, हालांकि कांग्रेस भी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा करते हुए आप और बीजेपी पर तमाम आरोप लगा रही है। इस बीच जनता को लुभाने और अपने पक्ष में लाने के लिए इन दलों ने फ्री की योजनाओं के वादों की बरसात कर दी है। सियासी दलों के इन एलानों से अब दिल्ली की जनता असमंजस मेंफ़ंस गई है आख़िर किस पर भरोसा करें, किस पर भरोसा न करें। बता दें कि दिल्ली में चुनाव के लिए मतदान में पांच फ़रवरी और नतीजे आठ फ़रवरी को सामने आएंगे। लेकिन अब जनता सियासी दलों के चुनावों वादों पर चिंतन कर रही है। आइए एक नज़र में आपको बतातें है किस पार्टी ने किस तरह से जनता के लिए बड़े वादें किए है।
दरअसल, इस चुनाव के लिए सबसे पहले माहौल तैयार करने की शुरुआत सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तरफ़ से किया गया था। कथित शराब नीति घोटाले मामलें में दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर आतिशी राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया। उस वक़्त केजरीवाल ने कहा था कि अब वो दिल्ली की सत्ता की कुर्सी पर तब बैठेंगे जब जनता उन्हें बैठाएगी। उसके बाद से ही लगातार केजरीवाल जनता के बीच जाने लगे और चुनाव के लिए पार्टी की ज़मीन को मज़बूत करने में लग गए थे। बता दें आप ने पहले के चुनाव में भी फ्री की योजनाओं का ऐलान किया था जिसमें से कुछ तो पूरा किया और कुछ अधूरे रहे। इस बार भी आप अपने घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण एलान किए है।जिसमें महिला, बुज़ुर्ग, छात्र सभी के हितों का ध्यान रखा है। वही इस बार इंडिया गठबंधन की साथी रही कांग्रेस पार्टी भी अलग से ताल ठोक रही है। उसने भी कई मुफ़्त सुविधाओं को देने का वादा किया है। इन सियासी दलों के बाद बीजेपी भी इनकी राह पर चली और अपने संकल्प पत्र को जारी किया। जिसमें कई वर्गों के लोगों के लिए कई सहायता देने की घोषणा की। इस हिसाब से यह कह सकते है की केजरीवाल की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती है क्योंकि पहले फ़्री को योजना सिर्फ़ आप देती थी लेकिन अब कांग्रेस और बीजेपी भी इसी एजेंडे पर चुनावी रण में आ गई है।
संकल्प पत्र में बीजेपी का वादा
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को चुनौती देते हुए अपना संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें जनता के हर वर्ग का पार्टी ने ध्यान रखा। इसमें महिला वोट को साधने के लिए पार्टी ने पूरा फ़ोकस किया है। पार्टी ने 'महिला समृद्धि योजना' के तहत ₹2,500 मासिक सहायता का वादा किया है। इसके बाद 'मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना' के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला के लिए ₹21,000 और छह पोषण किट की भी घोषणा की। इसके साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनती है तो भी मौजूदा लोक कल्याण योजनाओं को जारी रखा जाएगा और भ्रष्टाचार को खत्म करके इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। वही होली और दिवाली में मुफ्त सिलेंडर के साथ गरीब वर्ग के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा किया है। वही पेंशन को भी ध्यान में रखा है संकल्प पत्र के मुताबिक़ बीजेपी 60 से 70 वर्ष की आयु के लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक पेंशन ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 किया जाएगा; और वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों और 70 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रितों के लिए ₹2,500 से ₹3,000 तक दिया जाएगा।
दिल्लीवासियों से कांग्रेस का चुनावी वादा
दिल्ली चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र को तैयार करते हुए कांग्रेस पार्टी ने भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत पार्टी ने दिल्ली के बेरोज़गार युवकों को 8500 रुपए प्रतिमा देने का वादा किया है। साथ ही उन्हें एक साल की अप्रेंटिसशिप पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का मकसद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। वही पूर्वांचल के वोटर भी इस चुनाव में ख़ासा चर्चा का विषय बना है। छठ पर्व को महाकुंभ के तर्ज पर आयोजित करने का एलान किया है। यमुना किनारे इसके लिए जगह निर्धारित की जाएगी और इसका नाम दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा। इसके साथ ही 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, फ़्री राशन किट और 300 यूनिट फ़्री बिजली देने का जनता से वादा किया है।
सत्तारूढ़ 'आप' का चुनावी वादा
चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले फ़्री की योजनाओं को जनता को देने का चुनावी वादों का एलान किया। आप ने भी महिला वोटर को साधने का सबसे पहले क़दम उठाते हुए ₹2,100 देने की घोषणा की, इसके आगे आप ने कहा कि अगर दिल्ली में सत्ता में लौटती है, तो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे। दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को संजीवनी योजना नामक नई योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की। प्रमुख गारंटी में बेटियों की शादी के लिए ₹1 लाख और ₹10 लाख का जीवन बीमा शामिल है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली में रहने वाले किरायेंदारों के लिए मुफ़्त बिजली, पानी मुहैय्या कराने का वादा किया गया है।
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।
Advertisement