THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी विधानसभा का चुनाव, जीतन राम मांझी भी देंगे साथ : राजीव रंजन

बीते कई दिनों से इस बात के क़यास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए का साथ छोड़ सकते है लेकिन बाद में ख़ुद जीतन राम मांझी ने इन चर्चाओं को विराम देते हुए कहा था कि वो मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी विधानसभा का चुनाव, जीतन राम मांझी भी देंगे साथ : राजीव रंजन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी भले ही कुछ महीनों का समय बचा हो लेकिन राज्य में सियासी हलचल अभी से काफ़ी तेज़ हो चुकी है। दरअसल बीते कई दिनों से इस बात के क़यास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए का साथ छोड़ सकते है लेकिन बाद में ख़ुद जीतन राम मांझी ने इन चर्चाओं को विराम देते हुए कहा था कि वो मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। अब उनके बयानों पर जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी बिहार में एनडीए की मजबूती की बात कर रहे हैं। साथ ही साथ बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार सीएम बनेंगे। 

राजनीतिक दलों की अपेक्षा में कोई बुराई नहीं 

दरअसल, मांझी ने झारखंड और दिल्ली में सीट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। मांझी ने कहा था कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई क्या उनका कोई अस्तित्व नहीं है। मांझी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक दलों की अपेक्षा होती है और इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अब झारखंड के परिणाम सामने आ गए। दिल्ली की सीट शेयरिंग हो चुकी है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी। मुझे लगता है कि वह गठबंधन के व्यापक के हित में सदैव खड़े रहेंगे। बता दें कि जीतन राम मांझी को लेकर कहा जा रहा था कि वह मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, इन सब बातों का खंडन करने के लिए मांझी सामने आए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रामक खबर प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि “आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा, वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा। हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं, तो कुछ मीडिया घराने विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वह सचेत हो जाएं, अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।

इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर सांसद पप्पू यादव के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए यह गठबंधन बना था। इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के नेता समय-समय पर यह कहते रहे हैं। इसका औपचारिक विसर्जन किया जाना चाहिए। पप्पू यादव बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बन रहे हैं।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement