THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

दिल्ली में मतदान से पहले जान ले पांच बड़ी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान?

दिल्ली में 5 फ़रवरी को मतदान है.. सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है इसी बीच लोगों से अपील की जा रही है 5 फ़रवरी को घरों से निकले. मतदान ज़रूर करें. अफ़वाह गैंग के जाल में ना फंसे, ना ही किसी से डरे. अपने वोट की ताक़त को समझे..और 5 फ़रवरी को मतदान ज़रूर करें

दिल्ली में मतदान से पहले जान ले पांच बड़ी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान?
ये छोटी सी उंगली जो आप सब जगह करते हैं। आपकी उस उंगली में बहुत ताक़त है। ये डायलॉग बेशक एक फिल्म का है लेकिन हकीकत में भी समझिए एक उंगली की ताकत आपकी जिंदगी बदल सकती है। रोजगार  से लेकर आपके इलाके। आपके शहर। आपके राज्य का उद्धार कर सकती है । क्योंकि दिल्ली में लोकतंत्र के महापर्व में इस उंगली की ताकत से ही सही नेता, सही पार्टी का चुनाव हो सकता है। तो ऐसे में जब आप वोट डालने जाएं। तो EVM पर एक उंगली का सही से इस्तेमाल जरूर करके आएं। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है। लेकिन मतदान में अपनी उंगली की ताकत का इस्तेमाल करने से पहले 7 बिंदुओं का ध्यान जरूर रखे। क्योंकि जरा सी लापरवाही। आपकी ताकत को खत्म कर सकती है।
मतदान से पहले 7 बिंदुओं का रखे ध्यान


1- आपका वोट गुप्त है- कोई नहीं जान सकता आपने किसे वोट दिया।

दरअसल चुनाव से पहले अफवाह गैंग एक्टिव हो जाती है। और अक्सर अफवाह फैला दी जाती है कि उन्हें पता चल जाएगा कि आपने किसे वोट दिया। तो अलर्ट हो जाइये क्योंकि ये बात सरासर झूठ है क्योंकि EVM में डाला गया वोट पूरी तरह से गुप्त रहता है। तो बिना डर के वोट करें।

2-  पैसे लो, लेकिन वोट अपने मन का डालो

चुनावों में अक्सर वोटरों को लुभाने के लिए पैसे, गिफ्ट, तमाम तरीके से लालच दिए जाते हैं। लेकिन सावधान रहें। क्योंकि पहला तो ये कानूनन अपराध है। दूसरा एक वोट की ताकत कोई नहीं खरीद सकता। अगर आप लालच में आएंगे। तो अपने अधिकारों और अपने अच्छे नेता के चुनाव से वंछित रह जाएंगे। जिसके लिए शायद अगले पांच सालों तक आपको पछताना पड़ जाए।

3..गुंडों और दबाव से ना डरे, तुरंत डराने वालों की शिकायत करें।

अगर कोई आपको डरा धमका रहा है। जबरन वोट अपने पक्ष में डलवाने के लिए दबाव डलवा रहा है। तो बिना देरी करते हुए तुरंत चुनाव आयोग के साथ साथ पुलिस से इस मामले की शिकायत जरूर करें। इसके लिए चुनाव आयोग ने कई जगह बॉडी कैमरे लगाए हैं ताकी धांधली करने वालों पर एक्शन लिया जा सके। सोचिए अगर आप डर गए।  तो उधर में गए। क्योंकि इस डर से आप अपने वोट की ताकत नहीं खो सकते।

4- वोंटिंग सेंटर तक पहुंचने में कोई भी मुश्किल हो, तो भी जाएं वोट जरूर करके आएं।

चुनाव के दिन कुछ लोग वोट करने से बहाने बनाते हैं भीड़ बहुत होगी, लाइन लंबी होगी, छुट्टी का दिन है आसान कर लेते हैं। लेकिन समझिए। जितना पेट भरने के लिए खाना जरूरी है। उतना ही देश आगे बढ़ने के लिए आपका एक वोट जरूरी है।आप वोट ना देने के लिए बहाने ना बनाएंगे। बल्कि घरों से निकलकर वोट जरूर करने जाएं।

5- झूठे प्रचार और अफवाहों से बचें-जागरूक बनें।

सबसे अहम और खास मुद्दा झूठा प्रचार।दरअसल आजकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जाती हैं EVM हैक हो सकती है। वोटिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता। तो ये सिर्फ और सिर्फ आपको गुमराह करने ।आपके हक को छिनने वाली ताकतें है। जिन्हें आईना दिखाने। और जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए 5 फरवरी को मतदान केंद्रों पर जरूर जाएं। अपने पसंदीदा नेता। और मनपसंद पार्टी को वोट जरूर देकर आएं। क्योंकि आपके एक वोट ने ना सिर्फ आपकी जिंदगी बल्कि आपके राज्य का सुनहरा सपना साकार हो सकता है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement