Delhi में BJP का वनवास खत्म, AAP की हार पर क्या बोले Kumar Vishwas ?
Delhi की जंग में आम आदमी पार्टी पिछड़ गई और BJP वापसी करने में कामयाब हो गई. AAP की हार पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है

दिल्ली चुनाव के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया. 27 साल का वनवास काटने के बाद BJP की दिल्ली में वापसी हुई. मोदी की टीम के आगे आम आदमी पार्टी के दिग्गज भी पस्त हो गए। खुद पूर्व CM केजरीवाल भी अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। दिल्ली में AAP का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब AAP के पूर्व साथी और कवि कुमार विश्वास BJP की जीत पर फूले नहीं समा रहे।
कुमार विश्वास ने दिल्ली में BJP को जीत की बधाई देते हुए कहा, दिल्ली पर भगवान राम की कृपा हुई।अहंकार की हार हुई।
कुमार विश्वास ने मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए AAP को अहंकारी बताया। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी गैर राजनीतिक है लेकिन मनीष सिसोदिया की हार देखकर उसकी आंखों में भी आंसू आ गए। पत्नी के आंसू से कुमार विश्वास का मतलब खुशी के आंसू से था।
भले ही कुमार विश्वास ने खुलकर BJP की जीत पर ज्यादा कुछ ना बोला हो। लेकिन इशारों इशारों में उन्होंने AAP पर अपना गुस्सा निकाल दिया।वहीं, दिल्ली में BJP ने तो वापसी कर ली लेकिन कांग्रेस फिर अपना खाता नहीं खोल पाई। हालांकि इस बार वोट प्रतिशत में इजाफा जरूर किया है। उधर AAP की बात करें तो पार्टी के बड़े नेता ने अपनी सीट गवां दी। इनमें अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं और कालकाजी से चुनाव जीत गईं।
Advertisement