THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'आप' को हराने के लिए 'बीजेपी' का मेगा प्लान तैयार, 10 दिनों में मोदी-शाह और योगी की धुआंधार रैली

दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने भी अपनी पूरी फ़ौज के साथ दिल्ली चुनाव के लिए मेगा प्रचार का प्लान तैयार कर लिया है। अगले दस दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के तमाम दिग्गज नेता रैलियां और जनसभाएं करेंगे।

'आप' को हराने के लिए 'बीजेपी' का मेगा प्लान तैयार, 10 दिनों में मोदी-शाह और योगी की धुआंधार रैली
दिल्ली चुनाव: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ी हुई है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी हो यआ बीजेपी या फिर कांग्रेस तीनों ही सियासी दलों के चुनावी रण को फ़तह करने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंकते हुए प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है लेकिन इंडिया गठबंधन में आप की साथी रही कांग्रेस भी प्रचार अभियान में सबसे ज़्यादा आप सरकार को घेर रही है। इन बीच अब सियासी दल प्रचार के लिए अपने-अपने रणनीति के साथ काम कर रही है। बीजेपी ने भी अपनी पूरी फ़ौज के साथ मेगा प्रचार का प्लान तैयार कर लिया है। अगले दस दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के तमाम दिग्गज नेता रैलियां और जनसभाएं करेंगे। 
 

मोदी-शाह करेंगे प्रचार 

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में भाजपा दिल्ली चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्रचार प्लान बनाया है। अगले दस दिनों के दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली में जन सभाएं और रैलियां करेंगे।जानकारी के मुताबिक भाजपा चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बड़े मंत्रियों को दो-दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तीन रैलियां करेंगे। वहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा 18 से अधिक रैलियां करेंगे। पूरे 70 विधानसभा सीटों को कवर करने के लिए कार्यक्रम को खास तरह से बनाया गया है।


CM योगी की धुंआधार रैली 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगे, भाजपा शासित और भी कई मुख्यमंत्रियों को इस लिस्ट में जोड़ा गया है। चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सिंह शेखावत भी प्रचार करते दिखेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह की भी तैनाती हुई है। पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ नेता भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया भी प्रचारकों की फेहरिस्त में शामिल हैं।


बता दें कि भाजपा के विभिन्न वर्गों के साथ छोटी-छोटी बैठकें लगातार हो रही हैं। अभी तक दलित समाज संग बीजेपी नेताओं की करीब 4,500 छोटी बैठक हो चुकी हैं। वहीं, मुस्लिम समाज के साथ 1,700 और विभिन्न तबकों की महिलाओं के साथ 7,500 छोटी बैठकें हुई हैं।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement