THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

चुनावी नतीजों से पहले जानिए दिल्ली की कौन सी है 13 हॉट सीट, कहां के नतीजे आएंगे सबसे पहले ?

आप नेता सत्ता में बने रहने की उम्मीद लगाए बैठे है तो वही बीजेपी दिल्ली की सत्ता में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरा दम लगा दी है। वही राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

चुनावी नतीजों से पहले जानिए दिल्ली की कौन सी है 13 हॉट सीट, कहां के नतीजे आएंगे सबसे पहले ?
देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आने वाले है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इनके अलाल कांग्रेस भी मज़बूती के साथ इस बार चुनावी रण में कूदी थी लेकिन उम्मीदें कांग्रेस की काफ़ी काम नजर आ रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी के नेताओं की धड़कने काफी तेज़ है। आप नेता सत्ता में बने रहने की उम्मीद लगाए बैठे है तो वही बीजेपी दिल्ली की सत्ता में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरा दम लगा दी है। वही राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनावी मैदान में 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवार हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने मतगणना से जुड़ी तमाम तैयारियों को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दिया। सुबह नौ बजे के बाद पहला रुझान आएगा।


कड़ी निगरानी के बीच खुलेगी ईवीएम मशीन 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरीमतदान हुआ था। इसमें करीब 13 हजार से अधिक बूथों पर कुल 60.54 फीसदी लोगों ने दिल्ली की सियासत में भाग्य आज़मा रहे नेताओं के भाग्य को तय कर दिया था। वोटों की गिनती के लिए सभी ईवीएम को 11 जिलों में बनाए गए 70 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां लगभग 30 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इसके आँवला मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ आदि शामिल हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की 5-5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती रैंडम की जाएगी।


सबसे पहले दिल्ली कैंट का आ सकता है परिणाम 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए भले ही आठ बजे से वोटों के गिनती की प्रक्रिया शुरू हो जाए लेकिन सबसे पहले दिल्ली कैंट विधानसभा के परिणाम आने की उम्मीद है। क्योंकि इस सीट पर सबसे कम 78 हजार मतदाता हैं और यहां मतदान का प्रतिशत  59.36 फीसदी रहा। इसके बाद विकासपुरी सीट पर  4.56 लाख जिसके परिणाम में थोड़ा समय लग सकता है। 


दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 सीटों में कुछ ऐसी सीट है जो हॉट सीट मानी जा रही है। इन सीटों पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सबसे ज़्यादा निगाहें टिकी हुई है। इसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया, समेत दिग्गज नेताओं की सीट शामिल है। 
नई दिल्ली विधानसभा सीट
कालकाजी विधानसभा सीट
जंगपुरा विधानसभा सीट
बिजवासन विधानसभा सीट
रोहिणी विधानसभा सीट
शकूर बस्ती विधानसभा सीट
करावल नगर विधानसभा सीट
बाबरपुर विधानसभा सीट
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट
वजीरपुर विधानसभा सीट
बल्लीमारान विधानसभा सीट
ओखला विधानसभा सीट
पटपड़गंज विधानसभा सीट

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement