THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

महाराष्ट्र के लिए अखिलेश तेवर सख़्त, चुनाव के लिए बना लिया तगड़ा प्लान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक भी सीट पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में नहीं उतरा था। उस वक्त सपा प्रमुख ने कहा था कि बात सीट की नहीं बल्कि बीजेपी को हराने की है। बावजूद इसके हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रही तो अब अखिलेश यादव ने भी मन बना लिया है कि महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर उनकी पार्टी कोई गलत ही नहीं करेगी।

महाराष्ट्र के लिए अखिलेश तेवर सख़्त, चुनाव के लिए बना लिया तगड़ा प्लान

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरीके से अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे रही है। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र को लेकर अपना इरादा तय कर लिया है और उन्होंने सोच लिया है कि जो गलती हरियाणा में समाजवादी पार्टी ने कर दी थी वह अब महाराष्ट्र में नहीं दोहराएगी। 

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक भी सीट पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में नहीं उतरा था। उस वक्त सपा प्रमुख ने कहा था कि बात सीट की नहीं बल्कि बीजेपी को हराने की है। बावजूद इसके हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रही तो अब अखिलेश यादव ने भी मन बना लिया है कि महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर उनकी पार्टी कोई गलत ही नहीं करेगी। 


अखिलेश का क्या है प्लान

दरअसल ,महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी मुख्य रूप से शामिल है। जिसकी चुनाव में सीधी टक्कर सत्ताधारी महायुती से है। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी भी महाराष्ट्र में अपने नेताओं को सक्रिय करते हुए महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत कर रही है। 

इस बीच राजनीतिक सूत्रों से खबर यह मिल रही है कि अखिलेश यादव ने पूरे तरीके से यह मन बना लिया है कि अगर MVA में समझौता होगा तो सपा कम से कम 6 से लेकर 8 सीट पर मान जाएगी। अगर बात नहीं बन पाती है तो समाजवादी पार्टी 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके पीछे समाजवादी पार्टी का यह मानना है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव न लड़ना पार्टी की बड़ी गलती थी और अब यही गलती महाराष्ट्र में सपा नहीं दोहराना चाहती है। अखिलेश यादव के इसी संदेश को महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार तक पहुंचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक यह भी बातें निकलकर सामने आ रही है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र को लेकर के पार्टी की इच्छा से अवगत करा दिया था। 

बताते चलें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया था जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि अगर पार्टी को महाविकास अघाड़ी में सम्मानजनक सीट मिलेगी तो ठीक वरना पार्टी जिन 12 सीटों पर अपनी तैयारी रखी है उन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी। सपा प्रमुख के इस सख्त तेवर के पीछे यह भी बात निकाल कर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र में अब समाजवादी पार्टी अपने राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना चाहती है इस चुनाव के माध्यम से। 

अब यह देखना होगा कि अखिलेश यादव के इस सख्त इरादे को लेकर महाविकास अघाड़ी  के मुख्य दल क्या कुछ सोचते हैं या फिर अखिलेश यादव 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटो की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement