वोटिंग से कुछ घंटे पहले केजरीवाल ने चुनाव आयोग से गृहमंत्री शाह की शिकायत !
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टकराव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब 48 घंटे से भी काम का वक्त बचा है। इस बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टकराव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात करने की मांग भी की है। केजरीवाल की इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को अपनी खुद की सीट को हारने का पूरा आभास हो चुका है, इसके चलते उनकी भाषा और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है। वही केजरीवाल लगातार सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं के वीडियो साझा कर तमाम आरोप भी लगा रहे हैं।
गुंडागर्दी देखिए- हमारे प्रचार को रोकने के लिए अमित शाह जी ने अपने गुंडों के साथ अब पुलिस को भी लगा दिया है। #amitshahkigundagardi https://t.co/jb3ACbaRS1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2025
चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मतदान में काफी कम समय बचा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काफी बौखला गए हैं। केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में जिस तरीके की गुंडागर्दी फैलाई गई है। वह यहां के स्थानीय लोगों ने पहले कभी नहीं देखी। केजरीवाल की इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार कर किया है। पत्र ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं और इसलिए वह बीजेपी और गृह मंत्री गलत टिप्पणियां कर रहे हैं। पत्र का कहना है कि केजरीवाल के बयान उनकी हर का हताश है अमित शाह को पागल खाने वाले खुद हर से डरे हुए हैं। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और अतिथि भी अपनी-अपनी विधानसभा सीट से चुनाव हर रहे हैं।
पुलिस बीजेपी के इशारे पर के रही काम
आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार इस बात का आरोप लगाया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा रही है उनके आरोपों पर दिल्ली पुलिस की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। आप द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हमें डर है कि मतदान की पूर्व संध्या और चुनाव के दिन हमारे कार्यकर्ताओं को कम करने से रोकने के लिए उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है या फिर उन्हें धमकाया जा सकता है या उन पर हमला किया जा सकता है। वही सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर केजरीवाल ने हैशटैग 'अमित शाह की गुंडागर्दी' के साथ एक नया सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को मतदान होंगे जबकि वोटो की गिनती 8 फरवरी को होगी तब जाकर यह तस्वीर साफ होगी कि दिल्ली की सट्टा की चाबी किस पार्टी के हाथ में जाती है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।
Advertisement