SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

Olympic फाइनल के लिए अयोग्य साबित होते ही बेहोश हुई विनेश फोगाट, अस्पताल में किया भर्ती

कुछ वक्त पहले बड़ी खबर आई कि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल से बाहर हो गई हैं जिसके पीछे उनका ओवरवेट बताया गया है, लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि अब वो अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वो बेहोश हो गई थी।

07 Aug, 2024
01:34 PM
Olympic फाइनल के लिए अयोग्य साबित होते ही बेहोश हुई विनेश फोगाट, अस्पताल में किया भर्ती
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, कुछ देर पहले खबर आई थी कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से बाहर हो गई हैं, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है लेकिन अब उनसे जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है वो ये कि विनेश फोगाट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है अचानक उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। 

फाइनल से पहले किया गया विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित 

गुरुवार को विनेश फोगाट ने कुश्ती में 50 किलोग्राम कैटेगिरी में इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी उन्होंने 50 किलोग्राम भारवर्ग में क्यूबा की यूस्नेलिस को फाइनल में 5-0 से हराकर इतिहास रचा था और भारत को गोल्ड मैडल की उम्मीद जगाई थी, लेकिन अब उन्हें फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया है, उनका वजह तय वजन से कुछ ग्राम ज्यादा बढ़ गया है जिस वजह से वो बाहर हो गई हैं। उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 

डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती विनेश फोगाट 

जैसे ही ये खबर सामने आई उसे विनेश फोगाट सहन नहीं कर पाई, ख़बरों के मुताबिक वो बेहोश हो गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है कि विनेश को डिहाइड्रेशन हो गया है, वो रात भर टेंशन में थी, वो वजन कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाई, जिस वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई है और अब अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है। 

बिना मेडल के घर लौटेंगी विनेश फोगाट   

पूरा भारत विनेश से गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा था लेकिन अब वो सपना टूट चूका है क्योंकि विनेश फोगाट अब बिना मेडल के भारत लौटेंगी, क्योंकि फाइनल से बाहर होने के बाद अब उन्हें गोल्ड मेडल के अलावा सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल भी नहीं मिलेगा, नियम के हिसाब से कहा जा रहा है कि विनेश डिसक्वालीफाई होने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 से कोई मेडल नहीं जीत पाएंगी।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement