SATURDAY 03 MAY 2025
Advertisement

90 मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने झुक गई पूरी दुनिया, इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार

21 अगस्त को पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया, यूट्यूब में एंट्री करते ही उनकी लोकप्रियता ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया, अकाउंट बनते ही चंद मिंटो में यूट्यूब पर ऐसा कुछ हुआ जो इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

23 Aug, 2024
04:32 PM
90 मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने झुक गई पूरी दुनिया, इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार
CR7 यानि कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन अब उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल पर एंट्री करके न सिर्फ अपने फैंस को चौंकाया है बल्कि खेल जगत के कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है, यूट्यूब में एंट्री करते ही उनकी लोकप्रियता ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। अकाउंट बनते ही चंद मिंटो में यूट्यूब पर मिलियंस में फोल्लोवर्स शायद किसी के हुए होंगे और देखे होंगे। रोनाल्डो ने यूट्यूब में आते ही वो कर डाला जो इतिहास में कभी नहीं हुआ था। 



21 अगस्त को पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल लांच किया जिसका नाम है UR · Cristiano। जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट कर लिखा - " इंतजार खत्म हुआ , मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।" इस एक पोस्ट के बाद  देखते ही देखते रोनाल्डो ने फुटबॉल  मैदान के बाद यूट्यूब पर भी इतिहास रच दिया। 

आपको बता दें यूट्यूब की पॉलिसी है कि 10 लाख सब्सक्राइबर होने के बाद गोल्ड बटन मिलता है जिसे पाने में लोगों की खूब मेहनत लगती है, महीने,और सालों लग जाते हैं,10 लाख सब्सक्राइबर पाने में लेकिन रोनाल्डो ने चैनल लांच करते ही मात्र 90 मिनट में ही ये आंकड़ा पार कर लिया और यूट्यूब ने भी मात्र 6 घंटे के भीतर उनके पास गोल्ड बटन भेज दिया।



हालांकि रोनाल्डो का फुटबॉल के मैदान के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी दबदबा देखने को मिलता है, इंस्टा पर रोनाल्डो के 636 Million फोल्लोवेर्स हैं, एक्स पर 112.6 M Followers हैं, 775 मिलियन फेसबुक पर Followers और अब तक यूट्यूब पर रोनाल्डो के 31 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। यूट्यूब पर उनके पहले ही पोस्ट में 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज आये हैं। और इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था और ना ही कोई कर पाया था। ऐसा  यूट्यूब इतिहास में पहली बार हुआ।लेकिन एक बात तो तय है कि रोनाल्डो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ फुटबॉल के मैदान पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी चैंपियन हैं।

 

फैंस उनके यूट्यूब चैनल पर अब आसनी से उनकी लाइफस्टाइल, फुटबॉल के मैदान की कहानियां, फिटनेस टिप्स, और निजी जीवन से जुड़े पलों को देख सकते हैं। और जो नया कीर्तिमान रोनाल्डो ने रचा है उससे उनकी लोकप्रियता, उनकी ब्रांड वैल्यू, और वो कितने बड़े खिलाड़ी हैं उसका पता चलता है। उनके फूटबाल खेलने का तरीका, फिटनेस, स्टाइल, और लाइफस्टाइल के करोड़ों फैंस दीवाने हैं। 

साथ ही आपको बता दें रोनाल्डो दुनिया के ऐसे एथलीट है जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं। एक रिपोट्स के मुताबिक रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर यानि कि 2.18 हजार करोड़ रूपये है। साथ ही वो 1 बिलियन डॉलर यानि कि 8.39 हजार करोड़ रूपये से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉलर भी हैं। और अब वो यूट्यूब को भी लूटने को तैयार हैं । 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement