FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Ranji Trophy : युजवेंद्र चहल ने बल्ले से मचाया तहलका ! 4,4,4,4,4 की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कांप उठे गेंदबाज

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने बल्ले से गदर मचाया है। हरियाणा की तरफ से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चहल ने कुल 152 गेंदों मे 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।

Ranji Trophy : युजवेंद्र चहल ने बल्ले से मचाया तहलका ! 4,4,4,4,4 की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कांप उठे गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का खौफनाक रूप देखने को मिला है। T20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज ने  गेंद से नहीं बल्कि अपने बल्ले से गदर मचाया है। हरियाणा की तरफ से रणजी मुकाबला खेल रहे। युजवेंद्र चहल ने 10वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली है। 

युजवेंद्र चहल ने बल्ले से मचाया कोहराम 

बता दें कि यूपी के खिलाफ हरियाणा की तरफ से मैदान में उतरे। युजवेंद्र चहल ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। चहल की यह पारी उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। इनमें 6 चौके शामिल रहे। हालांकि गेंदबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके। अब तक 11 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 57 रन दिए और कोई भी सफलता नहीं मिली है। चहल की 48 रनों की शानदार पारी की वजह से हरियाणा ने 453 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। 

हरियाणा-यूपी के बीच चल रहा रणजी मुकाबला 

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के शुरुआत हो चुकी है। जहां हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 453 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में उत्तर-प्रदेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 267 रन बना लिए हैं। इनमें यूपी के लिए ओपनर बल्लेबाज आर्यन जुयाल 118 रनों की शानदार पारी के साथ नाबाद खेल रहे हैं। जुयाल के साथ टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी गदर मचाया है। खतरनाक अंदाज में बैटिंग करते हुए रिंकू ने 110 गेंदों मे 10 चौके और 3 छक्कों के दम पर 89 रन की पारी खेली है। आर्यन और जुयाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका। यूपी अभी हरियाणा से 186 रन पीछे चल रही है। अभी 2 दिन का  खेल बाकी है।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement