पहलगाम हमले में कई मासूम लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड, राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियां इस दुखद घटना पर अपना गुस्सा और दुख ज़ाहिर कर रहे हैं. इस आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. वहीं खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में कई मासूम लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड, राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियां इस दुखद घटना पर अपना गुस्सा और दुख ज़ाहिर कर रहे हैं. इस आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. वहीं खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
किसने क्या कहा-
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस आतंकी हमले की निंदा की. कोहली ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से वह बहुत दुखी हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि "उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. सभी पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए, इसकी मांग करता हूं."

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा- पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले से बहुत दुखी और हैरान हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं. न्याय जरूर मिलेगा. कृपया सुरक्षित रहें.
पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि "आज कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मेरा दिल टूट गया. मैं पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करता हूं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमारी बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ एकजुट खड़ा है. न्याय जरूर होगा."
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा- इस नीच हरकत में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इसे माफ नहीं किया जा सकता.
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि "पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए घिनौने आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के लिए प्रार्थना."
भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लिखा- जम्मू-कश्मीर में हुए दुखद हमले से दिल टूट गया. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना.
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा कि "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मेरा दिल रो रहा है. यह बहुत दर्दनाक है जिसमें इतना नुकसान हुआ है. ऐसे अत्याचार को कभी भी किसी कारण या वजह से सही नहीं ठहराया जा सकता. शोक संतप्त परिवारों के लिए आपका दुख शब्दों से परे है, लेकिन आप अकेले नहीं हैं. हम आपके साथ हैं. इन अंधेरे पलों में, हमें एक-दूसरे से शक्ति मिले, और हम कभी भी शांति की उम्मीद न छोड़ें!"
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना शोक व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि "कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं."
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पोस्ट में लिखा कि "पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. कश्मीर शांति का हकदार है, ऐसी घटनाओं का नहीं. सभी पीड़ितों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और भगवान हर निर्दोष आत्मा की रक्षा करें."
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी पोस्ट में लिखा कि "पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है."
बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले की निंदा की, साथ ही उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और खेल जगत से जुड़ी हस्तियां भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.
#Wewantrevenge कर रहा ट्रेंड !
बता दें कि आंतकी हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Wewantrevenge ट्रेंड कर रहा है. लोग इस मामले के बाद सरकार से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि जिस तरह से सरकार ने उर्फी और पुलवामा का बदला लिया था, उसी तरह पहलगाम का भी बदला लिया जाए.