THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

KKR vs SRH: KKR के गेंदबाज़ों के सामने SRH के बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने , 80 रनों से मिली करारी हराया

आईपीएल 2025 : वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हराया

Created By: NMF News
04 Apr, 2025
10:34 AM
KKR vs SRH: KKR के गेंदबाज़ों के सामने SRH के बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने , 80 रनों से मिली करारी हराया
वेंकटेश अय्यर की तेज-तर्रार 60 रनों की पारी के बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। 

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर किया। इसके बाद, 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 2.1 ओवर में नौ रन के अंदर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। इसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (33) ने बनाए। उनके अलावा कमिंडू मेंडिस 27 (20 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी 19 (15 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस 14 (15 गेंद) ही डबल डिजिट में स्कोर कर पाए।

केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल को दो तथा सुनील नारायण और हर्षित राणा को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (1) और सुनील नारायण (7) के रूप में अपने शुरुआती दो विकेट मात्र 16 रनों पर ही गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 (27 गेंद) और अंगकृष रघुवंशी 50 (32 गेंद) ने तेज-तर्रार पारी खेली।

पांचवे नंबर पर आए वेंकटेश अय्यर ने 60 (29 गेंद) ने टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रिंकू सिंह ने भी अंत में नाबाद 32 रनों (17 गेंद) की महत्वपूर्ण पारी खेली। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और एसआरएच को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया।

वहीं, एसआरएच की तरफ से मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जिशान अंसारी, हर्षल पटेल और कमिंदु मेंडिस को एक-एक सफलता मिली

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement