KKR vs GT Highlights: होम ग्राउंड पर कोलकाता की शर्मनाक हार, गुजरात ने 39 रनों से रौंदा, गिल की तूफानी पारी
KKR vs GT Scorecard: IPL 2025 के 39वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का आमना-सामना हुआ. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में GT ने KKR को उसी के घर में 39 रनों से हरा दिया. इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

IPL 2025 के 39वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स का आमना-सामना हुआ. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में GT ने KKR को उसी के घर में 39 रनों से हरा दिया. इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
ऐसी रही GT की इनिंग्स
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बेहद शानदार रही. उसके दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 114 रनों की पार्टनरशिप की. इसमें कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रन की पारी खेली. जबकि साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके बाद जोस बटलर ने 23 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
प्रभावहीन दिखे कोलकाता के गेंदबाज
KKR के गेंदबाज अपने कप्तान के फैसले को भुनाने में नाकाम रहे. उसके लगभग सभी गेंदबाज अपनी लय से बाहर नजर आए. चाहे वैभव अरोड़ा हों, या मोइन अली, या फिर सुनील नरेन हों या वरुण चक्रवर्ती, गुजरात के बल्लेबाजों के आगे लाचार दिखे.
ऐसा रहा KKR की पारी का हाल
199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राईडर्स की शुरुआत ही खराब रही. उसके ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद सुनील नरेन भी 17 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बन गए. हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जुझारू खेल दिखाते हुए 36 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और लगातार अंतराल पर KKR के विकेट गिरते रहे. नतीजा यह हुआ कि निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और उसे 39 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान चमके
गुजरात टाइटन्स की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, राशिद खान ने भी इसी आंकड़े को दोहराते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके.
IPL Points Table
इस मैच के बाद IPL Points Table में पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटन्स ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अब उसके 8 मैचों में से 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में से 3 जीत और 5 हार के साथ 6 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है.