FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

IPL 2025 : RCB के दो मैच में दो जीत के साथ चार अंक प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची ,RR 10वें स्थान पर

आरसीबी के दो मैच में दो जीत के साथ चार अंक हैं और टीम का नेट रन रेट (एनआरआर) बाकी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा है। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 2.266 है, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का एनआरआर प्लस 0.963 है।

Created By: NMF News
30 Mar, 2025
03:02 PM
IPL 2025 : RCB के दो मैच में दो जीत के साथ चार अंक प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची ,RR 10वें स्थान पर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दो मैच में दो जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।  

आरसीबी के दो मैच में दो जीत के साथ चार अंक हैं और टीम का नेट रन रेट (एनआरआर) बाकी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा है। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस 2.266 है, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का एनआरआर प्लस 0.963 है। 

आईपीएल के लेटेस्ट मैच की बात करें तो अहमदाबाद में शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी।

गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में यह पहली जीत थी। इसी के साथ ही प्वाइंट टेबल में बड़ा फेरबदल भी देखने को मिला। जीटी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने दो मैच खेले हैं। जिसमें एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.625 है। दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और इतने ही अंको के साथ प्लस 0.550 के एनआरआर के साथ पंजाब सुपर किंग्स चौथे स्थान पर बनी हुई है। 

हालांकि, प्वाइंट टेबल में रविवार को फेरबदल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को दो मुकाबले हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच दोपहर 3.30 बजे से है। एसआरएच टूर्नामेंट में एक हार और एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं। वहीं, डीसी ने अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। दो अंकों के साथ दिल्ली की टीम पांचवें स्थान पर है। 

वहीं, शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम है। राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर है। टीम को टूर्नामेंट में खेले गए अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में आरसीबी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। प्वाइंट टेबल में सीएसके 8वें स्थान पर है। सीएसके अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो वह प्वाइंट टेबल की लिस्ट में छलांग लगा सकती है।

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement