THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारत के सुकांत कदम ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

सुकांत कदम ने जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीता स्वर्ण और रजत पदक

Created By: NMF News
27 Oct, 2024
04:16 PM
जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारत के सुकांत कदम ने जीता स्वर्ण और रजत पदक
टोक्यो, 27 अक्टूबर। भारत के प्रमुख पैरा-बैडमिंटन एथलीट सुकांत कदम ने जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल (एसएल4) में स्वर्ण पदक और पुरुष युगल (एसएल3-एसएल4) में अपने साथी दिनेश राजैया के साथ रजत पदक जीता।
 
एक रोमांचक एकल फाइनल में, सुकांत ने साथी भारतीय शटलर तरुण का सामना किया, और 21-12, 21-10 की शक्तिशाली जीत के साथ मैच पर अपना दबदबा बनाया। शुरू से ही, सुकांत ने अपने मजबूत खेल का प्रदर्शन किया, पूरे मुकाबले में गति और सटीकता बनाए रखी, जिससे तरुण को अपने गेमप्ले को चुनौती देने के सीमित अवसर मिले।

युगल वर्ग में, सुकांत और दिनेश ने भारत के उमेश विक्रम कुमार और सूर्यकांत यादव के खिलाफ धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया। दोनों ने बहादुरी से मुकाबला किया और पहले गेम में मिली चुनौती से उबरते हुए दूसरा गेम 22-20 से अपने नाम किया।

तीसरे गेम में करीबी मुकाबले में सुकांत और दिनेश ने आखिरकार रजत पदक हासिल किया, जिसमें अंतिम स्कोर 5-21, 22-20, 16-21 रहा।

सुकांत ने कहा, "जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 में एकल में स्वर्ण और युगल में रजत जीतना एक अविश्वसनीय रूप से विशेष उपलब्धि है। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना और इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है। मैं अपने कोच, सपोर्ट टीम और पूरे पैरा-बैडमिंटन समुदाय को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। यह जीत मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और हर मैच में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा देती है।''

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement