THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'हार्दिक कभी हार नहीं मानते हैं', मुंबई इंडियंस की जीत के बाद अजय जडेजा ने पांड्या की जमकर की तारीफ

आईपीएल 2025 : हार्दिक पांड्या कभी हार नहीं मानते हैं- अजय जडेजा, "हार्दिक पंड्या एक अलग ही शख्सियत हैं। चाहे बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो, फील्डिंग हो या मैदान के बाहर का माहौल, वह हर जगह टीम का नेतृत्व करते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। हार मानना उन्हें आता ही नहीं। पिछले साल उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन इस साल उन्होंने शुरुआत में अच्छे नतीजे न मिलने के बावजूद अपना आत्मविश्वास नहीं खोया।"

Created By: NMF News
18 Apr, 2025
03:09 PM
'हार्दिक कभी हार नहीं मानते हैं', मुंबई इंडियंस की जीत के बाद अजय जडेजा ने पांड्या की जमकर की तारीफ
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह कभी हार नहीं मानते और हर मौके पर टीम की अगुवाई आगे बढ़कर करते हैं। 

IPL 2025 मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर है हार्दिक 

पिछले हफ्ते तक एमआई की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए। पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया, फिर सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। हार्दिक खुद अब आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 11 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं, उनके साथ कुलदीप यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर भी हैं।

अजय जडेजा ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ 

जडेजा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "हार्दिक पंड्या एक अलग ही शख्सियत हैं। चाहे बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाजी हो, फील्डिंग हो या मैदान के बाहर का माहौल, वह हर जगह टीम का नेतृत्व करते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। हार मानना उन्हें आता ही नहीं। पिछले साल उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन इस साल उन्होंने शुरुआत में अच्छे नतीजे न मिलने के बावजूद अपना आत्मविश्वास नहीं खोया।"

DC के खिलाफ जीत के बाद पटरी पर लौटी मुंबई इंडियंस

उन्होंने यह भी कहा कि एमआई की वापसी की असली शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उस रोमांचक मैच से हुई, जिसे उन्होंने 12 रन से जीता था। जडेजा ने कहा, "मेरा मानना है कि असली बदलाव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच से आया। वह मैच लगभग हाथ से निकल गया था। ज्यादातर टीमें हार मान लेती, लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार नहीं मानी और यही हार्दिक पांड्या का असली व्यक्तित्व है। वह मैच शायद पूरे सीजन का रुख बदलने वाला था। ताजा जीत आसान थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स वाला मैच दिखाता है कि हार्दिक और मुंबई इंडियंस किस मिट्टी के बने हैं। जब हार्दिक पांड्या क्रीज पर होते हैं, चाहे एक ओवर में 10, 12 या 15 रन चाहिए हों, तब भी लगता है कि मैच जीतने की उम्मीद है।"

अंकतालिका में सातवें स्थान पर है MI 

अब आईपीएल 2025 की अंकतालिका में एमआई सातवें स्थान पर है। टीम की कोशिश होगी कि रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले में जीत की हैट्रिक पूरी करे।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement