FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद राहुल गाँधी सहित दिग्गज़ नेताओं ने दी बधाई

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!"

Created By: NMF News
24 Feb, 2025
10:58 AM
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद राहुल गाँधी सहित दिग्गज़ नेताओं ने दी बधाई
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी। टीम इंडिया को मिली इस शानदार जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान पर भारतीय क्रिकेट टीम की निर्णायक जीत सराहनीय है। देश की ओर से विराट कोहली और कुलदीप यादव की सराहना। इस प्रतिष्ठित मुकाबले में उनके प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!"

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, "गौरवशाली जीत, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं। पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे।"

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रव‍िवार को भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं।

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ट्रेंडिंग में हैं। टीम इंडिया की फोटो शेयर कर क्रिकेट प्रेमी अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे है। इसके अलावा देशभर में पटाखे छोड़कर भी खुशी जाहिर की जा रही है। टीम इंडिया की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement