FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement
  • Chhaava ने 26 वे दिन Box Office पर जमाई धाक, कमा डाले इतने करोड़ !
    मनोरंजन
    12 Mar, 2025
    09:50 AM
    Chhaava ने 26 वे दिन Box Office पर जमाई धाक, कमा डाले इतने करोड़ !

    छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 25 वे दिन छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की थी । अब छावा के 26वे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है । छावा ने 26वे दिन यानि पांचवे मंगलवार को लगभग 5.15 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 530 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

  • Chhaava ने 24वे दिन Pushpa 2 की निकाली हेकड़ी, तोड़ दिया ये बड़ा रिक़ॉर्ड !
    मनोरंजन
    10 Mar, 2025
    11:45 AM
    Chhaava ने 24वे दिन Pushpa 2 की निकाली हेकड़ी, तोड़ दिया ये बड़ा रिक़ॉर्ड !

    छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 23वे दिन यानि चौथे फ्राईडे को छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की थी । अब छावा के 24 वे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है । छावा ने 24वे दिन यानि चौथे रविवार को लगभग 11.5 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 527 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

  • Chhaava ने 23वे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रचा इतिहास, कमा डाले इतने करोड़ !
    मनोरंजन
    09 Mar, 2025
    09:03 AM
    Chhaava ने 23वे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर रचा इतिहास, कमा डाले इतने करोड़ !

    अब छावा के 23 वे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है । छावा ने 23वे दिन यानि चौथे शनिवार को लगभग 16 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

  • Chhaava ने 22वे दिन Box Office पर किया ऐसा कमाल,Bahubali 2 और Stree 2 का टूट गया रिकॉर्ड !
    मनोरंजन
    08 Mar, 2025
    09:45 AM
    Chhaava ने 22वे दिन Box Office पर किया ऐसा कमाल,Bahubali 2 और Stree 2 का टूट गया रिकॉर्ड !

    छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । वहीं 22 वे दिन यानि चौथे फ्राईडे को छावा ने ताबड़ तो़ड़ कमाई की है। । जहां फिल्म ने गुरूवार को 5.51 करोड़ की कमाई की थी । वहीं शुक्रवार को फिल्म ने गुरुवार से ज्यादा कमाई की है।दरअसल छावा ने 22वे दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया है । इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 502 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

  • Vicky Kaushal की Chhaava ने 21वे दिन Box Office कर डाली इतने करोड़ की कमाई !
    मनोरंजन
    07 Mar, 2025
    09:45 AM
    Vicky Kaushal की Chhaava ने 21वे दिन Box Office कर डाली इतने करोड़ की कमाई !

    छावा ने रिलीज़ के कई दिनों तक double Digit में कमाई की थी । लेकिन बीते दिन फिल्म की कमाई ठीक -ठाक थी ।लेकिन 21 वे दिन यानि तीसरे गुरूवार को छावा की कमाई में फिर से गिरावट देखने को मिली है। जहां फिल्म ने बुध वार को 5.75 करोड़ की कमाई की थी । वहीं गुरूवार को फिल्म ने बुधवार से कम कमाई की है।दरअसल छावा ने 20वे दिन यानि बुधवार को 5. 75 करोड़ का कारोबार किया था । वहीं गुरुवार को इस फिल्म ने 5.35 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 483.40 करोड़ की कमाई की है।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement