बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30, छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 3.30 करोड़ और आठवें दिन 4.15 करोड़ की कमाई की थी. अब हर कोई जानना चाह रहा है की फिल्म ने 9वें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4.25 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म ने 9 दिनों में 65. 90 करोड़ रुपये कमाए है.
-
मनोरंजन19 Apr, 202509:50 AMJaat Box Office Day 9: Kesari 2 भी नहीं हिला पाई जाट का सिंहासन, दूसरे शुक्रवार बटोरे इतने करोड़!
-
मनोरंजन19 Apr, 202508:44 AMKesari Chapter 2 Box Office Day 1: Akshay की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, खुद भी यकीन नहीं कर पाएंगे!
बता दें कि थियेटर्स पर फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है. अब हर कोई जानना चाहता है की आख़िर केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ की ओपनिंग ली है. फिल्म से जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी । ये उसपर खरी नहीं उतरी है. पहले दिन अक्षय कुमार की केसरी 2 ने डीसेंट कलेक्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 7. 50 करोड़ की कमाई की
-
मनोरंजन18 Apr, 202504:39 PM'मैं शाहरुख से ज्यादा बिजी हूं…' बॉलीवुड छोड़ने के सवाल पर भड़के Anurag Kashyap, वायरल हुआ बयान
अनुराग कश्यप ने हाल ही में उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो ये कह रहे थे कि डायरेक्टर फ़िल्ममेकिंग छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. अब अनुराग कश्यप ने अपने X अकाउंट पर ऐसे लोगों को जवाब देते हुए ख़ुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी बता दिया है.
-
मनोरंजन18 Apr, 202501:35 PMसनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज, फिल्म जाट में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
वहीं इस बीच जाट को लेकर विवाद बढ़ गया है. फिल्म के विवादित सीन को लेकर अब एक्टर्स के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. दअसल पंजाब के जालंधर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के ख़िलाफ़ केस दर्ज हुआ है. क्रिश्चियन समुदाय फिल्म के चर्च वाले सीन को लेकर गुस्से में हैं. हाल ही में क्रिश्चियन समुदाय ने फिल्म के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया था.वहीं अब जालंधर के सदर थाने में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ साथ विनीत कुमार सिंह, डायरेक्टर गोपी चंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
-
मनोरंजन18 Apr, 202509:56 AMJaat Box Office Collection Day 8: Sunny Deol की फिल्म ने आठवें दिन बनाई बढ़त, अब Kesari 2 से होगा तगड़ा मुकाबला!
बता दें कि जाट को रिलीज़ हुए 9 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. जाट ने पहले दिन ब़ॉक्स ऑफ़िस पर शानदार ओपनिंग ली थी. फिल्म ने 9.62 करोड़ की कमाई कर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को जाट ने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे दिन फ़िल्म ने 9.95 करोड़, चौथे दिन 14.05 करोड़, पांचवे दिन 7. 30 और छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने सबसे कम 3.30 करोड़ की कमाई की थी.