FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

Sandeshkhali की महिलाओं ने TMC नेताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, फंसी ममता!। Kadak baat।

संदेशखाली में एक बार फिर तनाव की स्थिति दिखाई दे रही है । गुस्साई महिलाओं ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी है ।

Created By: शबनम
14 May, 2024
12:57 PM
Sandeshkhali की महिलाओं ने TMC नेताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा,  फंसी ममता!। Kadak baat।
लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संदेशखाली में बुरी फंस गई है ।शाहजहां की गुंडागर्दी और उसकी हैवानियत के खिलाफ महिलाओं के अंदर इतना है कि टीएमसी नेताओं को दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है । इसी बीच संदेशखाली की हैरान कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है । देख सकते हैं भारी भीड़ में गुस्साई महिलाएं टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर कहर बनकर टूट पड़ी है। दौड़ा दौड़ाकर टीएमसी के लोगों को पीट रही है.. बताया जा रहा है कि महिलाओं के गुस्से का शिकार टीएमसी विधायक सुकुमार महतो के सहयोगी तातन गायेन बने हैं ।तो क्यों इन महिलाओं ने बवाल किया चलिए पूरा मामला बताते है । दऱअसल 

BJP कार्यकर्ताओं ने उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया था ।ये कार्यकर्ता डकैती के झूठे मामले में गिरफ्तार किए गए पार्टी कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग कर रहे थे । इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई । जिससे गुस्साई महिलाओं ने TMC नेता के घर ही हमला बोल दिया ।मारपीट की  ।

संदेशखाली में इस वक्त माहौल काफी गर्माया हुआ है । महिलाएं टीएमसी के खिलाफ इसलिए भी गुस्सा हैं क्योंकि  जिस वक्त वो शाहजहां शेख की दरिंदगी का शिकार हो रही थी ।उस वक्त शाहजहां शेख टीएमसी का नेता था ।और ममता बनर्जी की राज में फलफूल रहा था ।पीड़ित महिलाओं को ना कोई सुनने वाला था ।ना कोई उनकी बात मानने वाला था ।यहां तक की पीड़ित महिलाओं की आवास संदेशखाली की पुलिस तक ने दबा रखी थी ।अब जब केंद्रीय एजेंसियों ने शाहजहां शेख का हिसाब किताब किया ।बीजेपी ने इस मुद्दे को उछाला तो ना सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बंगाल पुलिस ज्यादती दिखा रही है ।बल्कि दरिंदे शाहजहां शेख को बचाने के लिए ममता बनर्जी कोर्ट तक में गिड़गिड़ा रही है ।खैर ममता बनर्जी की इसी चाल पर पीएम मोदी ने तगड़ा प्रहार किया है ।

ममता के खिलाफ बंगाल में जगह जगह विरोधी सुर उठते दिखाई दे रहे हैं ।ना सिर्फ ममता संदेशखाली में फंसी हैं ।बल्कि अपने ही खेमें में उन्हें चोट देने वाली खबर भी सुनने को मिल गई है। खबर ये है कि  "नदिया की राणाघाट संसदीय सीट से TMC उम्मीदवार की पत्नी BJP में शामिल । मुकुटमणि अधिकारी की पत्नी स्वास्तिका भुवनेश्वरी उर्फ रोजी बीजेपी में शामिल हो गई है । मिथुन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में स्वास्तिका भुवनेश्वरी ने बीजेपी ज्वाइन की है"।

बता दें की मुकुटमणि अधिकारी और उनकी पत्नी के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है । और मुकुटमणि अधिकारी कुछ वक्त पहले ही बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए हैं ।ऐसे में अब उनकी पत्नी का बीजेपी में जाना टीएमसी के खेल बिगाड़ सकता है ।खैर बंगाल में टीएमसी के लिए लड़ाई काफी कठिन होती दिखाई दे रही है । 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement