FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

13 अफसरों से क्यों डर गए Kejriwal, जेल पर कर दिया भयंकर खुलासा! ।Kadak Baat।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP के पार्षदों के साथ बैठक की है इस जेल पर खुलासा किया । केजरीवाल ने कहा कि जिस वक्त में जेल में था मुझ पर कड़ी निगरानी करवाई जा रही थी।

Created By: शबनम
14 May, 2024
04:58 PM
13 अफसरों से क्यों डर गए Kejriwal, जेल पर कर दिया भयंकर खुलासा! ।Kadak Baat।
जेल से बाहर आए केजरीवाल बस एक ही रोना रो रहे हैं ।कि उन्हें साजिश के तहत जेल भेजा गया ।सरकार गिराने की प्लानिंग की गई । जेल में मुझे प्रताड़ित किया गया।पहले विधायकों की बैठक में केजरीवाल ने यही ड्रामेबाजी की । और अब पार्षदों की बैठक में केजरीवाल ने जेल पर भयंकर खुलासा किया है ।इस बार तो केजरीवाल ने पीएम मोदी पर ऐसे ऐसे आरोप लगाए । सुनने वाला भी हर हो गया । क्योंकि केजरीवाल कह रहे हैं जेल में बंद रहने के दौरान उनकी जासूसी करवाई जा रही थी। 

ये आरोप तब केजरीवाल की तरफ से लगाए जा रहे हैं ।जब दिल्ली की तिहाड़ जेल का एडमिनिस्ट्रेशन खुद केजरीवाल सरकार के पास है ।तो ऐसे में अगर कोई नजर रख रहा होगा तो वो खुद केजरीवाल का प्रशासन। बावजूद उसके भी चुनावी माहौल बनाना है । तो बीजेपी को घेरने के लिए जनाब कुछ भी कर सकते हैं । केजरीवाल ने पहले विधायकों को तोड़ने का आरोप बीजेपी पर लगाया ।उससे काम नहीं चला तो अब पार्षदों के आगे बैठकर कह रहे हैं बीजेपी MCD से हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रही थी ।खैर इस तरह के बेतुके आरोप लगाकर पहले ही केजरीवाल और आतिशी मानहानि केस का सामना कर रहे हैं ।जल्द कोर्ट भी इसपर अपना फैसला सुना सकती है । कानूनी शिकंजा कस सकता है । दरअसल आतिशी ने कुछ वक्त पहले ही आरोप लगाया थी बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने के लिए पैसों की डील कर रही है । करोड़ों रुपये देने की बात कर रही है। ऐसे में बीजेपी नेता प्रवीण शंकर ने बिना देरी करते हुए दोनों के खिलाफ मानहानि का केस करवाया और आरोप लगाया था कि "आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए कि वह ‘आप’ के नोताओं को खरीदने की कोशिश कर रही है। यह बीजेपी व उसके कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को कम करने की इरादे से किया गया था" ।



केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ मानहानि केस में राउज एवेन्यू कोर्ट 16 मई को सुनवाई करेगा । जिससे जल्द ही केजरीवाल को और बड़ा झटका भी लगने वाला है। अब एक सवाल ये भी है कि केजरीवाल जहां जा रहे हैं वहां बार बार एक ही आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी टूटने वाली है । क्या ये एक झूठ है ।या फिर सच में ऐसा होने वाला है ।क्योंकि हाल ही में आई एक घटना ने इस और इशारा कर दिया है । घटना है राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट ।स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर सीएम हाउस के अंदर ही मारपीट का आरोप लगाया और इसके साथ साथ हंगामा करते हुए सीएम हाउस से ही खड़े  होकर दिल्ली पुलिस को कॉल भी की। हालांकि पुलिस स्वाति मालीवाल के पास गई ।लेकिन शिकायत अभी तक नहीं करवाई गई ।तो हालातों से ऐसे लगा रहा है कि आम आदमी पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ।  जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वाति मालीवाल जरूर जल्द ही कोई बड़ा खेल आम आदमी पार्टी के साथ कर सकती है ।क्य़ोंकि इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी बयान जारी कर दिया है ।और सीएम हाउस में हुई घटना को निंदनीय बताया ।

केजरीवाल का इस वक्त अपना घर शीशे का है ।और दूसरों के घरों पर पत्थर उछालने में लगे हुए हैं ।अब बीजेपी ने महिला आप। नेता के साथ हुई इस बदसलूकी की घटना पर केजरीवाल को घेर। लिया है ।जवाब मांगा है ।लेकिन आम आदमी पार्टी को स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर सांप सूंघ गया है।लेकिन जल्द ही आप में एक बड़ा धमाका होने वाला है । केजरीवाल के जेल जाने के बाद तबाही की खबर सुनने को मिल सकती है । 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement