THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

पुलिस ने इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में किया ढेर, परिवार के 5 लोगों की हत्या की थी

मेरठ पुलिस को 5। लोगों की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सत्या के आरोपी 50 हज़ार के इनामी बदमाश नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.. आरोपी ने अपने ही सौतेले भाई के परिवार के 5 लोगों की निर्मम तरीक़े से हत्या कर दी थी. और मौक़े से फ़रार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया आरोपी को एनकाउंटर में ढेर किया

Created By: शबनम
25 Jan, 2025
03:08 PM
पुलिस ने इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर  में किया ढेर, परिवार के 5 लोगों की हत्या की थी
यूपी में अपराध को गले लगाओगे तो किसी हाल में छोड़े नहीं जाओगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख़्ती से बदमाशों को ये चेतावनी दे चुके है। इसी का नतीजा है कि पुलिस आँख दिखाने वाले बदमाशों को तेज़ी से ठोक रही है। डर के मारे बदमाश थाने में रहम की भीख माँगते हुए सरेंडर कर रहे हैं। लेकिन इस बाद एनकाउंटर के बेहद चौंकाने वाला मामला मेरठ से सामने आया।

जहां आधी रात पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी को तुरंत ढेर कर दिया। दरअसल जिस वक्त सीएम योगी अयोध्या में चुनाव प्रचार करते हुए माफियाओं को चेतावनी दे रहे थे ।इसी दौरान मेरठ गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। और इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों की हत्या कर भागने वाले आरोपी नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।


तो खुलासा ये हुआ है कि नईम ने ज़मीनी विवाद के चलते अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी थी इस दर्दनाक वारदात में दंपति, उनकी एक साल की बेटी सहित तीन बच्चियां शामिल थीं। हत्या के बाद नईम घर में ताला लगाकर फ़रार हो गया था। नईम के भाई ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस की जाँच में खुलासा हुआ है कि नईम ने पूरी साज़िश रचकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। फ़रार होने के बाद वो बार बार भेष बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई जगहों पर छुपता रहा। उस पर इन राज्यों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।

इसी दौरान पुलिस ने नईम को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाया लगातार छावनी और दबिश डाली। इस दौरान वो मेरठ में ही पाया गया। पुलिस ने जाल बिछाते हुए नईम को घेर लिया। तो आरोपी नईम भागने का प्रयास किया। इस पर नईम ने पुलिस पर गोलियाँ चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से नईम घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई।




Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement