THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Atishi के बयान से फंस गए Kejriwal, कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला !।Kadak Baat।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में अगली सुनवाई 16 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

Created By: शबनम
06 May, 2024
05:12 PM
Atishi के बयान से फंस गए Kejriwal, कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला !।Kadak Baat।
एक कहावत है गरीबी में आटा गीला ।ऐसा ही कुछ हुआ है आम आदमी पार्टी के साथ ।एक तरफ शराब घोटाले में पूरी पार्टी तबाह हो रही है। तो दूसरी तरफ आप नेताओं की फिसली जुबान पार्टी के लिए आफत बन रही है। इस बार केजरीवाल की मंत्री आतिशी मार्लेना के बड़बोलेपन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी बुरी तरह फंसा दिया है।दोनों के खिलाफ झूठ फैलाने पर मानहानि का केस हुआ है।और ये केस किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी नेताओं ने करवाया है ।

शिकायत में बीजेपी नेता प्रवीण शंकर ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं ने बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए कि वो आप के नेताओं को खरीदने की कोशिश कर रही है ।इस तरह के आरोप बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं की प्रतिष्ठा को कम करने की इरादे से लगाए गए है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को झूठ, मनगढ़ंत और हेरफेर वाला बताया है। कोर्ट में बीजेपी की तरफ से कहा गया कि

"आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी उनकी पार्टी के नेताओं को अपनी ओर लाने के लिए 20-30 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है। जब भी ईडी एक्साइज पॉलिसी के मामले में ‘आप’ नेताओं के पास जाती है।ये लोग आधारहीन आरोप लगाने लगते हैं और खुद को प्रताड़ित बताने लगते हैं"।

खैर ये बात तो सच है। आतिशी ने ना सबूत दिखाए ।ना गवाहों के नाम बताए ।बस कैमरे पऱ आई ।बीजेपी के खिलाफ बोलते बोलते जोश जोश में होश ही खो बैठी। आप नेताओं की खरीद फरोख्त के आरोप लगा दिए।। 

केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले आतिशी की जुबान फिसली थी । मेडम साहिब माइक के सामने आई तो बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप मंढने बैठ गई। लेकिन कौन इन्हे कॉल कर रहा था । कौन विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहा था । उसका नाम पता इन्हें भी मालूम नहीं। बस हवा में तीर छोड़े जा रही थी ।इसी झूठ की वजह से आतिशी पहले ही दिल्ली पुलिस की रडार पर भी आई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ना सिर्फ केजरीवाल को बल्कि आतिशी को भी नोटिस जारी कर तलब किया था। खैर अब कोर्ट तक मामला पहुंचा है तो आतिशी को जवाब भी देना होगा ।अब सबूत भी पेश करने होंगे ।गवाह भी बताने होंगे ।लेकिन एक बात तो साफ है जब भी आप का कोई नेता शराब घोटाले में गिरफ्तार होने वाला होता था । तभी आप नेताओ ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए ।इसी के साथ हाल फिलहाल में भी आतिशी ने बीजेपी पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था ।इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी के नेता आज बुरी तरह फंस गए हैं ।कोर्ट 16 मई को केजरीवाल और आतिशी के झूठ का हिसाब किताब करेगा।


लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement