THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Kadak Baat : सिसोदिया ने केजरीवाल के इस्तीफे पर कर दिया बड़ा खुलासा, फंस गई सुनीता केजरीवाल

केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर मनीष सिसोदिया ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

Created By: शबनम
20 Aug, 2024
09:53 AM
Kadak Baat : सिसोदिया ने केजरीवाल के इस्तीफे पर कर दिया बड़ा खुलासा, फंस गई सुनीता केजरीवाल

Kadak Baat : केजरीवाल के इस्तीफा देते ही आम आदमी पार्टी की सरकार गिर जाएगी, बड़े बड़े आप नेता बीजेपी का हाथ पकड़ लेंगे। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये दावा खुद केजरीवाल के करीबी नेता मनीष सिसोदिया ने किया है। पहली बार सिसोदिया ने केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर खुलासा किया। दरअसल सिसोदिया से पूछा गया कि जब जेल में जाने के बाद आपका इस्तीफा ले लिया गया। तो केजरीवाल क्यों सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं। सिसोदिया ने इस बात पर भयंकर खुलासा करते हुए कहा कि - मेरे पास कई विभाग थे और सरकार का कामकाज प्रभावित ना हो इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया था। एक मंत्री के जेल जाने से सरकार नहीं गिरती है। एक मंत्री को अंदर डालने पर मुख्यमंत्री दूसरा मंत्री बना सकते हैं, जबकि सीएम को जेल में डालने पर तो सरकार ही खत्म हो जाएगी। बीजेपी की साजिश को नाकाम करने के लिए केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया। जब मैं अंदर गया था तो उस वक्त की स्थिति थोड़ी अलग थी। सीएम का रोल एक अलग तरीके का है, सुपरवाइजरी है, सीएम की गाइडेंस है, कैबिनेट चेयर करना होता है। लेकिन सरकार के दैनिक कामकाज के लिए मंत्री जिम्मेदार होता है। मेरे पास इतने विभाग थे, उनके काम प्रभावित ना हो इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दिया।

केजरीवाल के इस्तीफे से टूट जाएगी AAP ?

तो सिसोदिया ने इशारों इशारों में समझा दिया है कि केजरीवाल इस्तीफा दे देते हैं और अगर अपनी जगह किसी और को कुर्सी पर बैठा देते हैं। तो इससे पार्टी में टूट पड़ना लाजमी है। कई बड़े नेता बीजेपी में भागने में वक्त नहीं लगाएंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी में कई नेता सीएम की कुर्सी की जुगत में लगे हुए है और किसी दूसरे को कुर्सी मिलने पर जाहिर सी बात वो विवाद करेंगे और ये विवाद आम आदमी पार्टी का खात्मा तय करेगा। यही इसी बात से समझ जाइये कि जब सिसोदिया से पूछा गया कि  क्या केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। तो सिसोदिया ने छुटते ही कहा - 

जब जेल में था तब टीवी देखकर ऐसा लगा कि पूरी पार्टी खत्म हो गई है तभी नेता हाशिये पर हैं और बस यही लगा कि सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं और सिर्फ उनकी शपथ बाकी है मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं। क्योंकि भविष्यवाणी इसी तरह की जाती हैं. पार्टी में ऐसा नहीं होगा इसका एक पूरा प्रोसेस होता है यह मैं जानता था लेकिन टीवी कुछ और दी दिखाता है

यानी की सिसोदिया ने सुनीता केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। लेकिन जिस तरीके से केजरीवाल अपनी पत्नी को पार्टी की कमान धीरे धीरे सौंप रहे हैं। चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दे रहे हैं उससे वो दिन दूर नहीं जब वो अपनी पत्नी को सीएम की कुर्सी भी देंगे। लेकिन सिसोदिया के बयान से ये बात साफ हो गई है कि वो क्या पार्टी का कोई भी नेता सुनीता केजरीवाल को मु्ख्यमंत्री नहीं बनने देगा। और अगर ऐसा हुआ तो पार्टी छोड़कर जाने वालों की लाइन लग जाएगी। जाहिर सी बात है ऐसे दल में ही भागेंगे जो मजबूत होगा। और आप नेताओं बीजेपी की अब आगे का रास्ता दिखाई दे रही है। यही वजह है कि सिसोदिया ने इशारा दे दिया है केजरीवाल इस्तीफा देंगे। तो पार्टी टूट सकती है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement