Kadak Baat : लोकसभा जाते ही फिर से मुसीबत में फंसे Rahul Gandhi, क्या दो केसों में क्या फिर जाएगी सांसदी?
राहुल गांधी को दो दो मानहानि केस में बड़ा झटका लगा है. अमित शाह पर बयान वाले मानहानि केस में सुल्तानपुर से पेशी का नोटिस जारी हुआ है।

- मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी से जुड़े मानहानि केस में राहुल पर रांची कोर्ट ने सख्ती दिखाई है
- मामले में राहुल गांधी पर आरोप तय किए जाएंगे
- रांची की MP/MLA कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही आरोप के गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए 6 जुलाई की तारीख तय की है
- आरोप गठन के दौरान कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए राहुल गांधी को रांची MP/MLA कोर्ट आना होगा
- अधिक्ता प्रदीप मोदी ने 23 अप्रैल 2019 को दर्ज मामले को 30 सितंबर 2021 को MP/MLA कोर्ट में ट्रांसफर किया था
MP/MLA कोर्ट में मामला जाने के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था।हालांकि राहुल गांधी ने इस मामले में अर्जी दाखिल कर पेशी में छूट मांगी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। ऐसे में अब राहुल गांधी को हर हाल में बयान दर्ज करवाने के लिए पेश होना होगा, अगर राहुल गांधी पेश नहीं हुए तो कोर्ट अगला एक्शन लेगा ।आरोप तय करेगा और फिर राहुल गांधी बुरी तरह फंस जाएंगे। बिना सोचे समझे बोलना मोदी को घेरने के चक्कर में शब्दों की मर्यादा भूलना राहुल गांधी को महंगा पड़ने वाला है।अब कहां से कैसे इस मामले की शुरूआत हुई,चलिए विस्तार से बताते हैं।दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरने के चक्कर में मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी कर दी थी।जिससे आहत होकर वकील प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। ऐसा ही एक केस गुजरात में भी बीजेपी नेता पुर्णेंश मोदी ने भी राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज करवाया था।जो राहुल गांधी के गले की फांस बना , ना सिर्फ राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई।बल्कि सांसदी तक चली गई थी, हालांकि बाद में ऊपरी अदालत से रोक के बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी।तो रांची कोर्ट से आफत तो ही गई है,यूपी में भी राहुल गांधी बुरी तरह फंस गए हैं।
- सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को पेशी के लिए समन जारी किया है
- राहुल गांधी को 2 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है
- ये मामला 2018 में अमित शाह पर की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है
अब राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ ऐसी क्या टिप्पणी की थी कि गिरफ्तारी की तलवार और सांसदी जाने का वार फिर से आ गया है। चलिए ये भी बताते हैं, दरअसल 2018 में राहुल गांधी जोश जोश में इतने होश खो बैठे की बीजेपी अध्यक्ष को हत्यारा कह डाला ।जिस वक्त राहुल गांधी ने ये बयान दिया उस वक्त अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष थे।ऐसे में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने तुरंत राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करवाया और अब राहुल गांधी के पास पेशी के लिए नोटिस आया है।वैसे इस मामले में 20 फरवरी को राहुल गांधी को कोर्ट से राहत भी मिल गई थी।लेकिन वो राहत अस्थायी थी, इसलिए अब उन्हें पेशी के लिए बुलाया गया है।देखने वाली बात ये होगी कि अब राहुल गांधी को राहत मिलती है, या फिर आफत और बढ़ती है।