THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Kadak Baat : केजरीवाल के खिलाफ ED हाईकोर्ट में करेगी खेल, रिपोर्ट से AAP में मचा हड़कंप

राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल को जमानत तो मिल गई. लेकिन ईडी उनके खिलाफ हाईकोर्ट जा सकती है।

Created By: शबनम
21 Jun, 2024
11:42 AM
Kadak Baat : केजरीवाल के खिलाफ ED हाईकोर्ट में करेगी खेल, रिपोर्ट से AAP में मचा हड़कंप

Kadak Baat : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत तो मिल गई।लेकिन आफत और ज्यादा ईडी ने बढ़ा दी है।दरअसल सीएम को जमानत मिलने ही आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन इन खुशी पर उस वक्त ग्रहण लग गया जब खबर आई की ईडी जमानत पर रोक के लिए हाईकोर्ट का दरवाजे खटखटाने जा रही है। क्योंकि ईडी किसी भी हाल में नहीं चाहती ही केजरीवाल जेल से बाहर निकले,किसी भी तरह से जांच प्रभावित हो। ऐसे में ED केजरीवाल की जमानत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे सकती है ।जल्द ईडी हाईकोर्ट में केजरीवाल की जमानत रद्द करने की अर्जी दायर करेगी-सूत्र ।ईडी जल्द से जल्द हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई की मांग करेगी ।

अगर हाईकोर्ट ईडी की याचिका पर तुरंत संज्ञान ले लेता है, तो केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है। जेल से बाहर आने से पहले ही केजरीवाल के लिए सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।ईडी की सख्ती ही केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की टेंशन बढ़ा रही है।फिलहाल तो राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले में केजरीवाल की जेल से बाहर आने की राह आसान कर दी है।कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या कुछ हुआ। चलिए शुरुआत से बताते हैं।

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी है
  • ED ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन पर 48 घंटे की रोक लगाने की मांग की थी
  • लेकिन अदालत ने ईडी की मांग को ही ठुकरा दिया 

केजरीवाल शराब घोटाले में पहले आरोपी हैं जिन्हें निचली अदालत से जमानत मिली है। बता दें की केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है।सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में पहले की सीबीआई की एंट्री भी हो चुकी है।तो ऐसे में अब हो सकता है कि सीबीआई अपना दांव चले,हलांकि इस मामले के बाकी दूसरे आरोपियों को भी ईडी मामले मे निचली अदालत से रेगुलर बेल नहीं मिली है।लेकिन अगर अब जल्दबाजी में ईडी हाईकोर्ट पहुंचती है ।तो केजरीवाल की जमानत पर बड़ा खेल हो सकता है क्योंकि ईडी के पास जो सबूत हैं।

वो काफी कुछ बोल रहे हैं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने किस आधार पर केजरीवाल को जमानत दी है। इसपर भी ईडी विचार करेगी,  खैर केजरीवाल की जमानत पर जहां एक और आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है। कोर्ट के फैसले को लोकतंत्र की जीत बता रही है,वहीं बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल को जमानत मिली है ना कि वो बरी हुए हैं। केस का ट्रायल चलना बाकी है और आने वाला वक्त केजरीवाल की लिए आफत भरा होगा।खैर अभी मामले में कई पेंच फंस सकते हैं।केजरीवाल की मिली राहत आफत में भी बदल सकती है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement