’औरंगजेब हिंदुओं का दुश्मन…’ भयंकर दहाड़े संगीत सोम, अखिलेश-राहुल गांधी को बता दिया देशद्रोही
औरंगजेब विवाद के बीच यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम का बड़ा बयान सामने आया है. संगीत सोम ने कहा है कि मथुरा और काशी के लिए हम कोर्ट का सहारा नहीं लेंगे....और मंदिर बनाने का काम करेंगे... इसके साथ ही संगीत सोम ने औरंगजेब को क्रूर शासक बताते हुए कहा कि औरंगजेब हिंदुओं का दुश्मन था...उसने ही काशी और मथुरा में मदिरों को गिरवाने का काम किया था....संगीत सोम यहीं नहीं रुके उन्होंने औरंगजेब के नाम पर सड़क बनवाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के साथ साथ अखिलेश यादव पर भी तंज कसा… और दोनों को ही देशद्रोही बता दिया.. जिससे यूपी की सियासत में बवाल मच गया है
Advertisement