THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

महाकुंभ पर सवाल उठाकर मकर संक्रांति के मौक़े पर अखिलेश ने किया गंगा स्नान, लोगों ने कसा तंज

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाई और तस्वीरें भी शेयर की. तस्वीरें शेयर कर कन्नौज सांसद ने लिखा- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद. अखिलेश यादव की फ़ोटो पर अब लोग तंज कस रहे हैं,. क्योंकि अखिलेश यादव ने महाकुंभ के स्नान को पाप और पुष्य की डुबकी बताया था

Created By: शबनम
15 Jan, 2025
01:37 PM
महाकुंभ पर सवाल उठाकर मकर संक्रांति के मौक़े पर अखिलेश ने किया गंगा स्नान, लोगों ने कसा तंज
महाकुंभ के महापर्व पर पाप और पुण्य की लड़ाई। जब खुद अखिलेश यादव की डुबकी पर आई तो सियासी पारा हाईलेवल पर ही पहुँच गया।क्योंकि जो अखिलेश यादव महाकुंभ के शाही स्नान को पाप पुण्य धोने की डुबकी बता रहे थे। उनकी सामने आई एक तस्वीर ने उन्हीं पर सवाल दाग़ दिए।क्योंकि अखिलेश यादव महाकुंभ के शाही स्नान को कोसते हुए मैदान में उतरे।और सीएम योगी को घेरने के लिए शाही स्नान की डुबकी को पाप और पुण्य से तोल दिया। करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चंद शब्दों पर ऐसा वार किया। हर कोई हैरान रह गया। लेकिन इसी बीच अखिलेश यादव अपनी एक तस्वीर पर ऐसे फँसे। समाजवादी पार्टी के नेताओं की बोलती बंद हो गई। दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर हरिद्वार में गंगा स्नान की फ़ोटो शेयर की।और कैप्शन में लिखा "मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद"

माँ गंगा में डुबकी लगाते हुए उनके आशीर्वाद की बात अखिलेश यादव तब कह रहे हैं जब कुछ वक़्त पहले ही उन्होंने कुंभ के शाही स्नान पर सवाल उठाए। कहते नज़र आए कि कुछ लोग गंगा स्नान पुण्य के लिए करते हैं। तो कुछ लोग पाप धोने के लिए।


ये बात बोले अखिलेश यादव को वक्त बीता नहीं था। कि ख़ुद हरिद्वार में गंगा स्नान करते अखिलेश यादव की फ़ोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। लोगों ने तुरंत अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया। और सवाल दागते हुए पूछ रहे हैं आप अपने पाप धो रहे हैं। या पुण्य कमा रहे हैं।अखिलेश की डुबकी को लोगों ने कार सेवकों की गोलीबारी तक से जोड़ दिया।क्योंकि समाजवादी पार्टी वही पार्टी रही है। जिसके राज में समय समय पर हिंदुओं पर वार हुआ। सनातन का अपमान हुआ। मंदिरों के साथ खिलवाड़ हुआ। सपा की हिंदू विरोधी फाइल्स खोले तो।मुलायम सरकार में थे।तो अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के लिए चले कार सेवकों पर गोलियां चली। लंबी लड़ाई के बाद राम मंदिर बना तो अखिलेश यादव इस क़दर चिढ़ गए। कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल ही नहीं हुए। और तो और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार को निशाना बनाने और बैठ गए। अखिलेश यादव के विरोध की आवाज़ यही नहीं दबी।अब करोड़ों अरबों हिंदुओं की आस्था का महापर्व यानी महाकुंभ शुरू हुआ। तो भी अखिलेश को तकलीफ़ हो गई। त्रिकोणीय संगम में अमृत स्नान को ही पाप पुण्य की डुबकी बताकर योगी सरकार को घेरा।लेकिन कुछ देर बार ख़ुद ही डुबकी लगाने पहुँच गए। जिसके बाद क्या था। लोगों ने सोशल माीडिया पर अखिलेश यादव को खदेड़ दिया।अर्पित नाम के एक यूज़र ने लिखा "परंतु तुम तो कह रहे थे कि लोग कुंभ में अपने पाप धोने जाते हैं ?

इसके साथ ही स्पेक्ट्रम नाम के एक और यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा "महाकुंभ नहीं तो हरिद्वार में पाप धोने चले गए"

हर कोई महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को देखकर प्रफुल्लित है यही वजह है कि महाकुंभ में पहले ही अमृत स्नान ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। साढ़े 3 करोड़ से ज़्यादा हिंदुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।लेकिन हिंदुओं की आस्था की डुबकी पर भी अखिलेश यादव को सियासत नजर आई।और ये सियासत उलटा अखिलेश यादव को बुरी तरह ले डूबी।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement