SPG कमांडोज ने रोका, बिना सुने PM Modi जनता के बीच पहुंचे, फिर जो हुआ
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में एक भव्य रोड शो निकाला, इस दौरान वो वक़्त निकालकर मंदिर में पहुंचे। पूजा अर्चना की, दर्शन किए लेकिन इसी बीच उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज, उनका व्यक्तित्व, जनता के प्रति उनकी ईमानदारी और देश के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें इस मुक़ाम पर पहुंचा दिया है कि आज चुनावी नतीजों से पहले ही हर तरफ़ सुनाई दे रहा है कि आएगा तो ।देखिए मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन आपके ज़हन में आ गया होगा कि किसका नाम बतौर पीएम इन चुनावों में लिया जा रहा है। खैर, अब क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से सांसदी का चुनाव भी लड़ रहे हैं, तो ऐसे में वो बार बार काशी का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने काशी से नामांकन भरा था ।जो नामांकन तो था ही साथ बीजेपी का ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन भी था।
अब एक बार फिर नरेंद्र मोदी काशी में हुंकार भरते हुए नज़र आए। पीएम मोदी ने इस दौरान बनारस के संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।
ज़ाहिर है अब पीएम मोदी मंदिर में मौजूद थे तो फिर वहां आए श्रद्धालु उत्साह से लबरेज़ होने ही थे ।हुए भी ।बस फिर क्या पीएम को पास से देखने के लिए, उनकी एक झलक पाने के लिए, उनसे हाथ मिलाने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में SPG कमांडोज और मुस्तैदी के साथ वहां खड़े हो गए।
लेकिन जैसे ही पीएम मोदी ने आस लगाए जनता को देखा वैसे ही उनके पास चल दिए ।पीएम की सबसे बड़ा खासियत यही तो है वो आम जनता के साथ घुल मिल जाते हैं। यहाँ पर भी पीएम बिना किसी की सुने सीधा जनता के पास चले गए और फिर सबसे हाथ मिलाया, हालाँकि इस दौरान SPG कमांडोज पहले से ज़्यादा अलर्ट मोड़ पर नज़र आए।
पीएम मोदी ने काशीवासियों को संबोधित भी किया। जरा सुनिए पीएम ने काशी के लोगों से क्या कुछ कहा ?
नरेंद्र मोदी के इस अंदाज को आप किस तरह से देखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें
Advertisement