सेना ने क्यों संभालनी पड़ी महाकुंभ की कमान, सड़क पर उतरी सेना, अखिलेश ने कसा तंज !
महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतिहास में ये सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैंपहले हवाई बातें कीं, अब हाथ हिला-हिलाकर हवाई सर्वे कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी से ‘हवा में हाथ हिलाने का’ मुक़ाबला चल रहा है। सवाल ये है कि हवा में कौन है जिससे अभिवादन का आदान-प्रदान हो रहा है।
Advertisement