महाकुंभ में भगदड़ के बीच फरहान आलम ने क्या किया, जिसकी हो रही चर्चा
महाकुंभ में हार्ट अटैक आने पर जिस तरह से श्रध्दालु को CPR देकर बचाया गया, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोगों के दावे के आधार पर कई बातें कही जा रही है, जानिए पूरी ख़बर

पता नहीं किसकी नजर लगी महाकुंभ को कि, मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान को लेकर भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते चले गए, जिसकी वजह से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, मौनी आमवस्या के दिन इतनी भीड़ आई की उसे संभालना मुश्किल हो गया जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ, लेकिन इसी बीच भगदड़ में अपनी जान पर खेल कर श्रध्दालुओं को बचाने वालों की चर्चा हो रही है, उन्हीं में से एक है फरहान आलम का, जी हाँ फरहान आलम का एक वीडियो महाकुंभ में मची भगदड़ के बीच का वायरल हो रहा है।
इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर लोग लिख रहें हैं, कुंभ मेले में फरहान ने CPR देकर श्रद्धालु 35 वर्षीय रामशंकर की जान बचाई।
दरअस महाकुंभ में हार्ट अटैक आने पर जिस तरह से श्रध्दालु को CPR देकर बचाया गया, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोगों के दावे के आधार पर कहा जा रहा है कि, CPR देने कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन विशेषज्ञ फरहान आलम, फ़िलहाल वायरल वीडियो के आधार पर जो दावा किया जा रहा है उसकी पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन जिस तरह से CPR देकर बचाया गया श्रध्दालु राम शंकर को बचाया गया उसकी तारीफ़ हो रही है
वही बात करें महाकुंभ में भगदड़ की तो अभी तक कई श्रध्दालुओं की जान जा चुकी है, कई घायल है, घायलों का इलाज चल रहा, ऐसे में सीएम योगी ने इस बीच श्रध्दालुओं से अपील की है और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया है, सुनिए सीएम योगी ने हादसे के बाद क्या कुछ कहा।
Advertisement