महाकुंभ में शामिल हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, 11 बार लगाई आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का रविवार को 14 वां दिन है। इस भव्य और दिव्य कुंभ में शामिल होने के लिए प्रतिदिन आम से लेकर खास श्रद्धालु पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का रविवार को 14 वां दिन है। इस भव्य और दिव्य कुंभ में शामिल होने के लिए प्रतिदिन आम से लेकर खास श्रद्धालु पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी प्रयागराज पहुंचे और अपने बेटे अर्जुन के त्रिवेणी संगम में 11 डुबकी लगाई। इसके बाद अखिलेश यादव साधु संतों के शिविर में जाकर उनके आशीर्वाद भी लिए।
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
(सोर्स: समाजवादी पार्टी) https://t.co/VNrlJgWBiL pic.twitter.com/oT7wK8o0QM
बेटे अर्जुन संग लगाई डुबकी
दरअसल, इससे पहले भी 23 जनवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने का प्रोग्राम बना था लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया था। उनके महाकुंभ में शामिल होने को लेकर कई दिनों से राजनीतिक चर्चा भी चल रही थी। इसके पीछे की वजह यह रही कि अखिलेश यादव मकर संक्रांति के दिन हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान किया था। तभी उन्होंने यह कहा था कि वो महाकुंभ में पूरे परिवार के साथ शामिल होंगे।
#WATCH प्रयागराज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "... मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं... आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए... मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला… pic.twitter.com/8X2QjHfYhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, " मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं। आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए। मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है।हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए।मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि बुज़ुर्ग महिलाएं और पुरूष दूर स्थानों से पैदल चलकर महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन अगर सरकार महाकुंभ में हज़ारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो बुज़ुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था ज़रूर होनी चाहिए थी जिससे उन्हें ज़्यादा पैदल नहीं चलना पड़े।"
सरकार पर अखिलेश ने उठाए थे सवाल
बताते चले कि सपा प्रमुख द्वारा महाकुंभ को लेकर जब तैयारियां चल रही थी तो लगातार सोशल मीडिया के तैयारियों में खामियों को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे थे। इससे पहले अखिलेश यादव महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सरकारी आंकड़े को फर्जी बताया गया था। शासन की माने तो अब तक इस धार्मिक आयोजन में 11.84 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके है। वही गणतंत्र दिवस और रविवार की छुट्टी के चलते आज प्रयागराज में बुरी तरह से सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है वहीं प्रशासन ने भी संगम कल होने से दूसरे घाटों पर स्नान कर लौटने की श्रद्धालुओं से अपील की है।
Advertisement