महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी को अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट, योगी ने भी किया कुंभ का हवाई सर्वे
प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर राज्य सरकार के मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. दोनों अधिकारियों ने सीएम योगी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में घटना के वक़्त की जानकारी दी गई है.. जिसके बाद सीएम योगी ने कुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया

महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान हुई 30 लोगों की मौत हादसा के कारण हुई या साजिश के तहत, इसका पता लगाने के लिए तुरंत सीएम योगी ने अपने धाकड़ अधिकारी कुंभ में तैनात कर दिए, जिन्होंने बारिकी से एक एक कैमरे को खंगाला, एक एक वीडियो को देखा, और तो और वहाँ श्रद्धालुओं से भी बातचीत की, पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की, और पूरी घटना की रिपोर्ट योगी आदित्यनाथ को सौंप दी. सूत्रों के मुताबिक़ इस रिपोर्ट में बारिकी से खुलासा किया गया है कि आख़िर उस रात क्या हुआ, कैसे भगदड़ मची, और क्या माहौल बना, जिससे 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद सीएम योगी ने भी मोर्चा सँभाला, कुंभ क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने पहुँच गए, बारिकी से हर के तस्वीर देखी, अधिकारियों को सख़्त आदेश दे डाले.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपने वाले ये अधिकारी हैं मुख्य सचिव और GDP, जिन्हें सीएम योगी ने घटना के तुरंत बाद बिना देरी करते हुए कुंभ हादसे की जाँच पड़ताल की ज़िम्मेदारी दी थी, और तुरंत रिपोर्ट माँगी थी. ऐसे में इन अधिकारियों ने सीएम योगी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब ये रिपोर्ट में क्या कुछ खुलासा कर रही है ये तो निकलकर सामने नही आया है, लेकिन रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी आगे कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं, क्योंकि कहा यही जा रहा है कि रिपोर्ट में एक एक चीज को बारिकी से बताया गया है. अब जल्द ही सीएम योगी खुलासा भी कर सकते हैं कि ये हादसा ही था या भीड़ में अफवाह फैलाकर भगदड़ मचाने की साजिश रची गई थी. खैर अभी तो हादसे की न्यायिक जांच भी शुरू हो चुकी है.
टीम महाकुंभ में तेजी से जांच पड़ताल कर रही है हादसे वाली जगह का मुआइना किया जा रहा है, सबूत जुटाए जा रहे हैं. न्यायिक आयोग को एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. जस्टिस हर्ष कुमार के नेतृत्व में ये 3 सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रही है.
तेजी से एक्शन भी लिया जा रहा है, पूरे कुंभ को छावनी में तब्दील भी किया गया है, आगे कोई लापवाही ना हो जाए इसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. अब जांच के बीच योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है.
सरकार ने अगले अमृत स्नान के दिन VIP मूवमेंट पर रोक लगा दी है, हादसे के बाद सभी VIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं. अब बाहरी वाहन भी कुंभ मेला क्षेत्र में नहीं आ पाएंगे.
इसी के साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है महाकुंभ में हादसे के बाद आयोजन स्थल पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में तैनात रहे दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत पांच विशेष सचिव स्तर और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक
सीएम योगी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल को तैनात किया जा रहा है, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जा रही है, विशेष सचिव स्तर के पांच अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है. ये अधिकारी 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा.
सभी व्यवस्थाओं को और ज्यादा टाइट किया जा रहा है ताकी आगे ऐसी कोई स्थिति ना बन पाए, वहीं भीड़ को कंट्रोल करने की पूरी तैयारी तेजी पर चल रही है, क्योंकि जिस हिसाब से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं, और आगे के लिए भी सुरक्षा के हिसाब के चुनौती बन रहा है.