PM Modi से मिले Nuseir Yassin भी Maha Kumbh के लिए पहुंच गये Prayagraj !
Prayagraj: महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत ही नहीं दुनिया के कोने कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं, कोई संगम में डुबकी लगाने आ रहा है तो कोई इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के साथ साथ इसे कैमरे में कैद करने के लिए आ रहा है, मूल रूप से इजरायल के रहने वाले नुसीर यासीन भी ऐसे ही एक पर्यटक हैं जिन्हें सनातन की ताकत प्रयागराज खींच लाई !

तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश दुनिया से लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं। कुछ लोग इस आस्था के साथ प्रयागराज आ रहे हैं कि 144 साल बाद बने दुर्लभ संयोग में संगम में डुबकी लगाने से पाप धुल जाएंगे। तो वहीं कुछ लोग संगम नगरी प्रयागराज में एक साथ एक तट पर तमाम जाति धर्म की दीवारें तोड़ कर एकजुट हुए सनातनियों का वैभव देखने आ रहे हैं। जिनमें एक नाम नुसीर यासीन का भी है। जिन्हें सनातन धर्म की ताकत प्रयागराज के तट तक खींच लाई।
महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत ही नहीं दुनिया के कोने कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कोई संगम में डुबकी लगाने आ रहा है। तो कोई इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के साथ साथ इसे कैमरे में कैद करने के लिए आ रहा है। मूल रूप से इजरायल के रहने वाले नुसीर यासीन भी ऐसे ही एक पर्यटक हैं। जो एक मशहूर ब्लॉगर हैं। और देश दुनिया के तमाम मुद्दों पर कंटेट बनाते हैं। जिन्हें भारत में भी खूब देखा सुना जाता है।यही वजह है कि नुसीर यासीन भी इस बार महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज की धरती पर कदम रखा। और अरबी मुसलमान होने के बावजूद एक सच्चे सनातनी की तरह माथे पर त्रिपुंड और और उस त्रिपुंड पर राम नाम लिख कर महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंच गये।
महाकुंभ की धरती से अपनी ये तस्वीर नुसीर यासीन ने खुद सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की। और लिखा। "इस वक्त धरती पर मनुष्यों का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण जमावड़ा हो रहा है जहां 450 मिलियन लोग एक ही स्थान पर जुटे हैं और पश्चिम के लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं है"
फिलस्तीनी मूल के अरब मुस्लिम परिवार में पैदा होने के बावजूद नुसीर यासीन ने महाकुंभ पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली तो देखते ही देखते चार लाख से भी ज्यादा लोगों ने उनकी इस तस्वीर को देख लिया ।"और तरह तरह के कमेंट्स आने लगे "
दीक्षा कांडपाल नाम की एक यूजर ने लिखा " भारत में तुम्हारा हमेशा स्वागत है नुसीर, Enjoy your time at Mahakumbh"
दीपक त्रिपाठी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा " Welcome Nuseir, I would love to host you in Mahakubh at Prayagraj"
सुमंत नाम के एक यूजर ने लिखा "महाकुंभ मेले को कवर करने के लिए नुसीर यासीन आपको धन्यवाद, मुझे यकीन है कि आप अपने वीडियो के साथ न्याय करेंगे क्योंकि भारतीय मीडिया आईआईटी बाबा और अन्य तुच्छ चीजों में व्यस्त है"
नुसीर यासीन जैसे ही महाकुंभ पहुंचे सोशल मीडिया पर उनके लिए कुछ इसी तरह के रिएक्शन आने लगे। कोई महाकुंभ में उनका स्वागत कर रहा है तो कोई महाकुंभ पर उनकी वीडियो का इंतजार कर रहा है। इसी बात से समझ सकते हैं नुसीर को लेकर भारत में कितना क्रेज है।और ये क्रेज यूं ही नहीं है। दरअसल भारत से जुड़े कई मुद्दों पर वीडियो बनाने के साथ ही नुसीर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं। जिसकी फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर 22 अक्टूबर को पोस्ट करते हुए लिखा था।"नैस डेली की शुरुआत हर दिन एक मिनट की वीडियो के रूप में हुई थी, अब यह एक ग्लोबल मूवमेंट है जिसे दुनिया के सबसे बड़े नेता देखते हैं, धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी और धन्यवाद भारत "
इजरायल का कोई ब्लॉगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करे तो आप समझ सकते हैं कि वो कितना बड़ा ब्लॉगर है। और अब यही ब्लागर नुसीर यासीन भारत में हो रहे महाकुंभ पर वीडियो बनाने के लिए प्रयागराज आए हुए हैं। जो मुस्लिम होने के बावजूद सनातन धर्म का सम्मान करते हुए माथे पर तिलक लगाने से भी परहेज नहीं करते हैं।क्योंकि वो ये बात जानते हैं कि इससे उनका धर्म खतरे में नहीं आएगा।
Advertisement