Maha Kumbh: क्या Prakash Raj ने भी संगम में लगाई डुबकी, आखिर क्या है पूरा सच ?
Prayagraj: महाकुंभ में अनुपमम खेर, पूनम पांडेय, कबीर खान, रेमो डिसूजा के बाद क्या साउथ एक्टर प्रकाश राज ने भी लगाई संगम में डुबकी, देखिये क्या है पूरा मामला ?

संगम नगरी प्रयागराज में 144 साल के दुर्लभ संयोग के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जहां डुबकी लगाने के लिए देश दुनिया से साधु संन्यासियों के साथ ही बॉलीवुड हस्तियां भी प्रयागराज पहुंच रही हैं। और अब तक अनुपम खेर। पूनम पांडेय। रेमो डिसूजा जैसी हस्तियां संगम में पुण्य की डुबकी लगा चुकी हैं। तो वहीं अब खबर ये आ रही हैं कि फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले साउथ एक्टर प्रकाश राज भी संगम नगरी प्रयागराज पहुंच कर डुबकी लगा चुके हैं।
दरअसल महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। तो वहीं बॉलीवुड हस्तियां भी 144 साल बाद आए इस दुर्लभ मौके को खोना नहीं चाहती हैं। इसीलिये अब तक अनुपम खेर।पूनम पांडेय। रेमो डिसूजा। कबीर खान जैसी हस्तियां महाकुंभ पहुंच कर डुबकी लगा चुकी हैं।
बॉलीवुड की इन तमाम हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाने के लिए जहां प्रयागराज हाजिरी लगाई। तो वहीं इसी बीच मशहूर एक्टर प्रकाश राज के संगम में डुबकी लगाने की तस्वीरें भी तेजी से वायरल होने लगीं।और कहा जाने लगा कि दिन रात मोदी और योगी सरकार को कोसने वाले बॉलीवुड के विलेन प्रकाश राज ने भी संगम में डुबकी लगा ली। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने ली कुम्भ में डुबकी, बहुत-बहुत बधाई, देर आए दुरुस्त आए"
खुद को मोदी का परिवार बताने वाले शक्ति पोल्लई नाम के एक यूजर ने लिखा " महाकुंभ की इतनी ज्यादा महिमा है कि, इसमें देवता ही नही बल्कि सनातन की समाप्ति चाहने वाले असुर भी स्नान करते हैं, सनातन को गाली देने वाले हिंदी फिल्मों के विलेन प्रकाश राज कुम्भ में"
इंद्रजीत नाम के एक यूजर ने तो लिखा " प्रकाश राज सर! आपसे तो ऐसी उम्मीद कतई नहीं थी कि आप भी गोता लगाएंगे?, आपसे तो हम नास्तिकों को भी सीखने को मिलता है"
प्रशांत संबार्गी नाम के एक यूजर ने तो प्रकाश राज की तस्वीर पर लिखा " उम्मीद है इनके सारे पाप क्षमा हो जाएंगे"
प्रकाश राज के संगम नहाने की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई।सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। तो वहीं जैसे ही ये बात एक्टर प्रकाश राज तक पहुंची कि सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही है कि उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाई है। तो प्रकाश राज का पारा हाई हो गया।और बात यहां तक पहुंच गई कि उन्होंने FIR तक दर्ज करवा दी।जिसके बारे में खुद प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया।"FAKE NEWS ALERT "फेकू महाराज" की कट्टरपंथियों और कायर सेना का आखिरी सहारा नीचे गिरना और फर्जी खबर फैलाना है, यहां तक कि उनके पवित्र समारोह के दौरान भी, कितनी शर्म की बात है, जोकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, अब परिणाम भुगतने होंगे"
प्रकाश राज का ये बयान बता रहा है कि वो अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए संगम नगरी प्रयागराज नहीं पहुंचे हैं।और सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है। वो दरअसल फर्जी है। और आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानि AI जेनरेटेड बताई जा रही है। यही वजह है कि भड़के प्रकाश राज ने प्रशांत संहबार्गी के खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी है। वैसे आपको बता दें प्रकाश राज के महाकुंभ जाने की कम ही उम्मीद है।क्योंकि उन्हें सनातन विरोधी बताया जाता रहा है। यहां तक कि सीएम योगी के खिलाफ उन्होंने एक बयान में कहा था कि।"यूपी में मैं समझ नहीं पाता कि वो सीएम हैं या राजपुरोहित? मैं कन्फ्यूज्ड हूं, मैं पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुका हूं, मुझे लगता है कि मैं उन्हें दे दूं, मैं बड़ा एक्टर हूं लेकिन वो मुझसे भी बड़े एक्टर हैं"
वैसे आपको क्या लगता है। गुरु रंधावा। अनुपम खेर, कबीर खान, पूनम पांडेय जैसी बॉलीवुड हस्तियों की तरह क्या योगी विरोधी प्रकाश राज को भी कम से कम एक बार संगम में डुबकी लगानी चाहिए।
Advertisement