THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Maha Kumbh : अखिलेश ने फिर साधा CM योगी पर निशाना ,कहा - "महाकुंभ मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को राशि लौटाए यूपी सरकार"

महाकुंभ: अखिलेश ने फिर साधा CM योगी पर निशाना ,कहा - "महाकुंभ मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को राशि लौटाए यूपी सरकार

Created By: NMF News
14 Feb, 2025
12:35 PM
Maha Kumbh : अखिलेश ने फिर साधा CM योगी पर निशाना ,कहा - "महाकुंभ मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को राशि लौटाए यूपी सरकार"
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले में दुकान लगाए दुकानदारों का एक वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को उनकी राशि लौटा दें। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार सोशल मीडिया मंच एक्स में लिखा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की ये नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह मेले में घाटा खाकर बैठे दुकानदारों को वो राशि लौटा दे, जिसको लेकर कारोबारियों को दुकानें आवंटित की गईं थीं। भाजपा सरकार की बदइंतजामी की वजह से जब मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए या फिर रास्ते बदल दिए गए तो ग्राहक इन दुकानों तक पहुंचते कैसे और कैसे इन व्यापारियों की दुकानदारी चलती।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि इनके नुकसान के लिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह उत्तरदायी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इनसे लिया गया धन वापस किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ सरकार ये दावा कर रही है कि महाकुंभ से प्रयागराज व उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अरबों रुपए जुड़े हैं, तो फिर भाजपा सरकार इन दुकानदारों के कुछ लाख रुपये क्यों नहीं लौटा सकती है।

सपा मुखिया ने कहा कि मेले के दुकानदारों के बीच ये चर्चा है कि वो सब लोग मिलकर उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार से नारे के रूप में ये मांग करेंगे: हमारे पैसे लौटाओ, हमारा घाटा पूरा कराओ। दुकानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं। अखिलेश यादव कहीं घटना के आंकड़े मांगते हैं, तो कहीं जाम तो कभी पानी में गंदगी को लेकर सरकार को घेरते हैं। सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इन कर पलटवार कर रहे हैं।

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement