तालिबान ने पाकिस्तान की नाक में किया दम, लेज़र वेपन से कर दिया अटैक ?
तालिबान ने पाकिस्तान के साथ लगने वाले तोरखम बॉर्डर पर कब्जा करने का दावा किया है. यह बॉर्डर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बहुत महत्वपूर्ण बॉर्डर क्रॉसिंग है

पाकिस्तान डरा हुआ है। सहमा हुआ है। कंगाल होते पाकिस्तान पर चौतरफ़ा मार पड़ रही है। तालिबान और TTP के लड़ाके लगातार पाकिस्तान की सेना के नाक में दम किए हुए हैं। अब ख़बर आ रही है कि तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान के साथ लगने वाले तोरखम बॉर्डर पर कब्जा करने का दावा किया है। यह बॉर्डर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक बहुतर ज़रूरी बॉर्डर क्रॉसिंग है, जिसके जरिए दोनों देशों के व्यापार और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जाता है। हालांकि इस क्रॉसिंग को पाकिस्तान ने कुछ हफ्ते पहले बंद कर दिया था। इसके बाद से ही तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच लगातार झड़प जारी थी जो लगातार तेज़ होती नज़र आ रही है।पाकिस्तान पर भारी पड़ते तालिबानी लड़ाकों को देखकर ये तो साफ है कि अफगान तालिबान को पाकिस्तानी सेना का जरा भी डर नहीं है। पाकिस्तानी सेना को सबक़ सिखा रहा तालिबान बवाल मचाए हुए है। अफ़ग़ानिस्तान मीडिया KABUL FRONTLINE के मुताबिक़ Laser Weapon से पाकिस्तान पर हमला किया गया है। इस दावे को साबित करने के लिए KABUL FRONTLINE ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें ख़तरनाक हथियारों से हमले के वक़्त की रोशनी निकली दिख रही है। अब ये तो सब जानते ही है कि जब अमेरिकी सेना अफ़ग़ानिस्तान से गई तो कई ख़तरनाक हथियार वही छोड़कर गई थी।जिसे लेकर इन दिनों तालिबान और ट्रंप के बीच तनातनी भी जारी है। ट्रंप तालिबान से सभी हथियार वापस लौटाने की बात कह रहे हैं।लेकिन तालिबान भी अड़ा हुआ है। लेकिन अब इन्हीं हथियारों से तालिबान पाकिस्तान को सबक़ सिखा रहा है।साथ ही अगर Lason Weapon से हमला करने की बात सही है तो सोचिए पाकिस्तान की क्या ही हालत होगी। वैसे भी पाकिस्तान अपनी पिटाई की बात कभी सबके सामने मानता नहीं है।
पाकिस्तान की हालत बार्डर पर तालिबान ने ख़राब कर ही रखी है। इधर पाकिस्तान के अंदर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू में पाकिस्तानी सेना के बेस पर बीते दिन हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक़ आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी सैन्य छावनी की दीवार से भिड़ा दी थी। जिसके बाद हुए तेज़ धमाके में 12 से 15 पाकिस्तानियों के मारे जाने की ख़बर है। पाकिस्तान में आए दिन होते हमले और अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से सीमा पर अटैक पाकिस्तान को हिलाए हुए है। शहबाज़ सदमे हैं। वो समझ नहीं पा रहे कि आख़िर इस सबके बीच क्या किया जाए। परेशान पाकिस्तान की हालत बेहद ख़राब है। कंगाली, भुखमरी के बीच पाकिस्तान की हुकूमत अपने लोगों की नौकरियां छीन कर उन्हें मौत के मूंह में ख़ुद धकेल रही है। साथ ही देश टूटना का ख़तरा भी शहबाज़ की नींद उड़ाए हुए है। तो क्या अब दुनिया के नक़्शे से पाकिस्तान को मिटने से कोई नहीं रोक पाएगा?
Advertisement