THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

नेपाल को फंसाने वाले चीन की खैर नहीं, Indian Army करेगी हिसाब !

इंडियन आर्मी डे पर परेड में पहली बार नेपाल आर्मी का बैंड भी शामिल होगा। अब तक आर्मी डे परेड में कभी भी किसी दूसरे देश की तरफ से कोई बैंड या दस्ता शामिल नहीं हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, नेपाल आर्मी बैंड की इस टीम में 33 सदस्य होंगे

नेपाल को फंसाने वाले चीन की खैर नहीं, Indian Army करेगी हिसाब !

चीन… चालबाज़, धोखेबाज़ जो पहले अपने चंगुल में फंसाता है फिर बुरे हाल में छोड़ देता है। यही ड्रैगन की सच्चाई है। पाकिस्तान का हाल देखिए। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन ने अपने मतलब के लिए पहले फंसाया और फिर उसे भुखमरी की हालत में छोड़ दिया। चीन को पता था कि पाकिस्तान एक आतंकपरस्त देश है और थोड़े पैसों में ही बिक सकता है। उसके बाद भी उसे लालच के तौर पर पैसे देना शुरू किया फिर अपने फ़ायदे का CPEC सौदा किया गया। लेकिन पाकिस्तान की गलतियों की वजह से वो काम पूरा नहीं हो रहा तो आज पाकिस्तान को अलग छोड़ कर चीन दूसरे तरीके तलाश रहा है। हालांकि पाकिस्तान के साथ तो होना भी यही चाहिए था। लेकिन चीन ने कई और देशों को भी ऐसे ही अकेला छोड़ा। इन दिनों वो नेपाल को अपने जाल में फंसा रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली चीन की तरफ़ ज़्यादा झुकते भी नज़र आ रहे हैं। यही वजह है कि वो फिर से पीएम बनने के बाद आधिकारिक तौर पर पहले भारत आने की बजाए चीन चले गए जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति XI JINPING से मुलाक़ात की।

चीन की तरफ़ तो के पी ओली झुकाव रख ही रहे हैं लेकिन भारत से पंगा ले रहे हैं। भारत की ज़मीन को अपना बता रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भारत अब भी हमेशा नेपाल के साथ है। वहीं नेपाल में चीन के बढ़ते दिल को भी भारत अपने हिसाब से हैंडल कर रहा है। भले ही नेपाल की ओली सरकार का चीन की तरफ झुकाव ज्यादा है, नेपाली सेना भारत के साथ मजबूती से खड़ी है और इसी मज़बूती की वजह है कि पहली बार नेपाल का मिलिट्री बैंड भारतीय थल सेना दिवस यानि 15 जनवरी को आर्मी डे परेड का हिस्सा होगा। अभी तक के थलसेना दिवस के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है। किसी दूसरे देश की सेना ने अभी तक हिस्सा नहीं लिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है। इस बार पुणे में होने जा रही आर्मी डे परेड में नेपाल आर्मी के इस बैंड की टीम में 33 सदस्य शामिल होंगे।

नेपाल की तरफ़ से युवा भारतीय सेना में भर्ती हुआ करते थे। लेकिन पहले कोरोना फिर अग्निपथ योजना के तहत नेपाली मूल के गोरखा की भर्ती नहीं हो पाई है। अग्निपथ स्कीम के तहत नेपाल अपने युवाओं को नहीं भेजना चाहता। नेपाल चाहता है कि नेपाली गोरखाओं को पहले की तरह परमानेंट तौर पर सेना में लिया जाए न कि अग्निवीर के तौर पर। अब भी इसे लेकर दोनों देशों की सरकारों की तरफ़ से कुछ बात आगे नहीं बढ़ी है। लेकिन नेपाल और भारत की आर्मी के बीच संबंध पहले की तरह जारी हैं। कुछ महीने पहले ही इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी नेपाल गए थे और उसके बाद नेपाल आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल भारत आए। भारत और नेपाल की सेना के बीच बटालियन स्तर की मिलिट्री ट्रेनिंग सूर्य किरण का 18वां संस्करण नेपाल में जारी है। भारत की तरफ से खास तौर पर गोरखा रेजिंमेंट की बटालियन को भेजा गया है। दोनों देशों की सेना एक साथ एक दूसरे को मज़बूत करने में लगी हैं। अब रही चीन की बात तो चीन की चालबाज़ी और के पी ओली के चीन की तरफ़ बढ़ते कदमों से सेनाओं को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा। वहीं भारत वैसे भी चीन की चालबाज़ियों को समझता है और उसे कैसे काबू में करना है बख़ूबी जानता है। वैसे भी कहा जाता है कि नेपाल के साथ भारत का रोटी और बेटी का रिश्ता है और ये भारत जानता है। भले ही नेपाल के पीएम के पी ओली इसे भूल रहे हों।





लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement