YRKKH Spolier 17 April: अरमान के प्यार में पागल हुई रुही, अभिरा का पति छीन फिर बनेगी विलेन!
शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान रुही के साथ मिलकर बेबी मून पर जाएंगे. यहां पर अभिरा अपनी बहन का ख्याल रखेगी. इस दौरान अरमान और अभिरा को अकेले में समय बिताने को मिलने वाला है. इस दौरान दोनों एक दूसरे की तस्वीर बनाएंगे. वहीं दूसरी तरफ़ रूही को रात में नींद नहीं आएगी.

बेबी मून पर जाएंगे अभिरा, अरमान और रूही!
शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान रुही के साथ मिलकर बेबी मून पर जाएंगे. यहां पर अभिरा अपनी बहन का ख्याल रखेगी. इस दौरान अरमान और अभिरा को अकेले में समय बिताने को मिलने वाला है. इस दौरान दोनों एक दूसरे की तस्वीर बनाएंगे.वहीं दूसरी तरफ़ रूही को रात में नींद नहीं आएगी. तभी अरमान दूध का ग्लास लेकर उसके कमरें में आएगा और कहेगा कि वो दक्ष का बाप बनेगा, सिर्फ यही नहीं अरमान रूही को गले लगा माथे पर किस भी करेगा, हालांकि ये एक सपना होता है जिसे देख रूही परेशान हो जाएगी, क्योंकि मन ही मन उसके अंदर अरमान के लिए फीलिंगस जग रही होगीं.
अरमान-अभिरा को करीब देख चिढ़ेगी रूही!
वहीं रात में रूही चोरी छिपे अभिरा और अरमान की बातें सुनने वाली है. इस दौरान रूही को एहसास होगा कि वो कितनी अकेली है. रूही को लगने लगेगा कि वो अरमान से प्यार कर बैठी है. वहीं अरमान और अभिरा को एक साथ क़रीब देख रुही चिढ़ जाएगी और गुस्से में शीशा तोड़ देगी. वहीं अरमान रुही के पैरों में फंसा दुपट्टा हटाने के लिए नीचे झुकता है, लेकिन वो उसे धक्का मारकर वहां से चली जाएगी. रूही का ये बर्ताव देखकर अभिरा और अरमान ये सोचेंगे की उसे कौनसी बात परेशान कर रही है.
अरमान को पाने के लिए हंगामा करेगी रूही!
वहीं बेबीमून के ख़त्म होते ही परिवार के लोग घर में एक फंक्शन रखने वाले हैं. इस दौरान रूही अरमान को हासिल करने के चक्कर में खूब नौंटकी करने वाली है. सुनने में आ रहा है की जल्द ही शो में रूही और अरमान धीरे धीरे क़रीब आने लग जाएंगे. ऐसा होते ही अभिरा कि जिंदगी में बड़ा तूफ़ान आ जाएगा. अभिरा अपने ही पति अरमान को खोने वाली है. शो में इस नए ट्विस्ट से टीआरपी में भी गजब का उछाल देखने को मिलने वाला है.
टीआरपी में धूम मचा रहा है शो!
बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी में सालों से राज कर रहा है. 2009 में शुरू हुआ ये शो 2025 में भी मजबूती से टिका हुआ है. शो में अब तक चार जनरेशन लीप ला चुके हैं. फ़िलहाल रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. जिनकी जोड़ी को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा आने वाले तूफ़ान का कैसे सामना करेगी.