Yeh Rishta kya Kehlata Hai: Abhira अपनी सास Vidya को खिलाएगी जेल की हवा ,जमकर होगा हंगामा !
वहीं अब सुनने में आ रहा है की अभीरा को अब अपने मायके और ससुराल में से किसी एक को चुनना पडे़गा। विद्या की वजह से अभिर अपाहिज हो गया है। ये बात जानकर अभिर घर में बवाल शुरू कर देगा।अभिर की वजह से अब शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल देखने को मिल रहा है की विद्या से जबसे अभिर का एक्सिडेंट हुआ है शो में बवाल मचा हुआ है। हाल ही में विद्या से कार से अभिर का एक्सिडेंट हो गया था । जिसकी वजह से अभीरा ही एक बार फिर से बुरी फँस गई है।
वहीं अब सुनने में आ रहा है की अभीरा को अब अपने मायके और ससुराल में से किसी एक को चुनना पडे़गा। विद्या की वजह से अभिर अपाहिज हो गया है। ये बात जानकर अभिर घर में बवाल शुरू कर देगा।अभिर की वजह से अब शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
बता दें कि शो में एक बड़ा Twist आने वाला है, अभिरा के सामने अभीर बेचारा होने की एक्टिंग करेगा। अभिर दावा करेगा की अभीरा ने उसके लिए कभी कुछ नहीं किया है। भाई की हालत देखकर अभिरा का पारा सातवें आसमान पर पहुँच जाएगा । अभिरा फ़ैसला करेगी कि वो अपने भाई को इंसाफ़ दिलवा कर रहेगी । वहीं दूसरी तरफ़ को ब्रेनवॉश करेगी । विद्या दावा करेगी कि उसने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है। अरमान भी विद्या की बातों में आ जाएगा । वहीं का कावेरी भी अरमान को विद्या का साथ देने के लिए कहेगी ।
कावेरी अरमान को याद दिलाएगी कि किस तरह से विद्या ने उसे पाला है अरमान फैसला करेगा कि वो कोर्ट में विद्या का केस लड़ेगा। रूही घर में चल रहे ड्रामे के बीच घर छोड़ने का फ़ैसला करेगी। रूही दावा करेगी कि वो अभिर की मदद करना चाहती है ,लेकिन कावेरी उसे कहीं नहीं जाने देगी।कोर्ट में जाने से पहले अरमान अभिरा को मनाने की कोशिश करेगा । हालाँकि इस बार अभिरा किसी की नहीं सुनेगी। अभिरा अपने ससुराल वालों को कटघरे में लाकर खड़ा कर देगी ।
बता दें कि कोर्ट में पहली बार अभीरा अरमान के साथ जमकर बहस करने वाली है। इस दौरान अभीरा साबित कर देगी की विद्या ने ही अभिर का एक्सिडेंट किया है। कोर्ट विद्या को जेल की हवा खिलाएगी । इन सब के चक्कर में अरमान और अभिरा के बीच दूरी और बढ़ जाएगी और इनका रिश्ता जुड़ते जुड़ते टूट जाएगा । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में और कौनसा बड़ा ड्रामा देखने को मिलता है।
Advertisement