‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के दो महीने बाद अपूर्वा मुखीजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी वजह से मां की तबीयत बिगड़ी
कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भद्दे कमेंट्स करने के बाद विवादों में घिरी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ रेबेल किड ने आखिरकार 2 महीने बाद चुप्पी तोड़ी है। अपने यूट्यूब वीडियो में उन्होंने माफी मांगी और बताया कि इस घटना के बाद कैसे उन्हें और उनके परिवार को ट्रोलिंग और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज़ और बिंदास बयानों के लिए मशहूर अपूर्वा मुखीजा उर्फ़ रेबेल किड एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई वायरल कंटेंट नहीं बल्कि उनके विवादित कमेंट हैं, जो उन्होंने स्टैंडअप शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में किए थे। शो के दौरान अपूर्वा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों ने इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई और मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया।
सोशल मीडिया से गायब, अब मांगी माफ़ी
कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मुखीजा करीब दो महीने तक सोशल मीडिया से पूरी तरह गायब रहीं। अब उन्होंने यूट्यूब पर एक इमोशनल वीडियो जारी कर इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और माफ़ी मांगी। उन्होंने माना कि उनसे गलती हुई और उस समय वो खुद पर काबू नहीं रख पाईं।
वीडियो में अपूर्वा ने बताया कि वो शो के होस्ट समय रैना से मिलने के बाद शो में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा, “मैं कूल बनने के चक्कर में कुछ ऐसा कह गई जो नहीं कहना चाहिए था। जब एक लड़के ने मेरे शरीर को लेकर अभद्र टिप्पणी की, तो गुस्से में मैंने भी वैसा ही जवाब दे डाला। लेकिन मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।”
मां को मिली गालियां, बिगड़ा ब्लड प्रेशर
अपूर्वा ने बताया कि शो के वायरल होने के बाद ट्रोल्स ने उनके और उनकी मां के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर गालियां देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरी मां बहुत साधारण महिला हैं, और मेरी वजह से उन्हें ये सब झेलना पड़ा। उनका ब्लड प्रेशर तक बढ़ गया, मुझे सबसे ज्यादा दुख इसी बात का है।”
पुलिस स्टेशन में बयान, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
वीडियो में अपूर्वा ने उस दिन की पूरी कहानी भी शेयर की जब उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर अपना बयान दर्ज कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि किस तरह मीडिया के कैमरे उनके पीछे लगे हुए थे और कैसे वो फूट-फूटकर रोने लगीं। उनके मुताबिक, उनके वकील ने भी उन्हें समझाया कि उन्होंने शो में जो शब्द इस्तेमाल किए, वो गलत थे और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
इस विवाद के चलते अपूर्वा को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा, जहां उन्होंने लिखित माफ़ी दी और भविष्य में इस तरह के कंटेंट को लेकर अधिक जिम्मेदार रहने का वादा किया। इस बीच, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए गए हैं और इसमें शामिल अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।
खैर एक वायरल मोमेंट ने अपूर्वा मुखीजा की जिंदगी बदल दी। शो में कहे गए कुछ शब्द न केवल उनकी छवि पर भारी पड़े बल्कि उनके परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अब उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर माफ़ी मांगी है। अब देखना ये है कि क्या दर्शक उन्हें दूसरा मौका देंगे?
Advertisement