FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

“कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे...” Govinda संग Divorce की खबरों पर बीवी Sunita ने तोड़ी चुप्पी, जमकर निकाला गुस्सा !

बता दें कि तलाक़ की खबरों पर अभी तक गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता अहूजा ने चुप्पी साधी हुई थी । जिसकी वजह से इनके तलाक़ के रूमर्स को उड़ रहे थे । तरह तरह के दावे किए जा रहे थे । लेकिन अब सुनीता अहूजा ने तलाक़ की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। सुनीता ने तलाक़ की खबरों को अफ़वाह बताते हुए जमकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है।

“कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे...”  Govinda संग Divorce की खबरों पर बीवी Sunita ने तोड़ी चुप्पी, जमकर निकाला गुस्सा !
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले इनकी तलाक़ की खबरों ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था । जब इनके तलाक़ की अफवाहें सामने आई थी की तब बॉलीवुड के गलियारों में हलचल बढ़ गई थी । मीडिया के गलियारों  में इनके तलाक़ की खबरों की खूब चर्चा होने लगी थी । ऐसा कहा जा रहा था की दोनों जल्द ही तलाक़ लेने वाले हैं और इनकी 37 साल की शादी टूटने वाली है। 

सोशल मीडिया पर भी इनके तलाक़ को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा भी दावा किया जा रहा है की सुनीता और गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस की वजह से अलग हो रहे हैं। दोनों सालों से हेप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं , लेकिन अचानक अलग होने की खबरों ने फैंस को भी दंग कर दिया है। हांलाकि बाद में इनके बीच सुलह होने की खबरें भी सामने आई थी। 

तलाक़ की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी !

बता दें कि तलाक़ की खबरों पर अभी तक गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता अहूजा ने चुप्पी साधी हुई थी । जिसकी वजह से इनके तलाक़ के रूमर्स को उड़ रहे थे । तरह तरह के दावे किए जा रहे थे । लेकिन अब सुनीता अहूजा ने तलाक़ की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। सुनीता ने तलाक़ की खबरों को अफ़वाह बताते हुए जमकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है। एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में सुनीता ने कहा की - “पॉजिटिव है या नेगेटिव है। पॉजिटिव है मुझे पता है। मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे। जब तक आप गोविंदा या मेरे मुंह से ये ना सुन लें, किसी भी चीज पर विश्वास ना करें।”

तलाक़ की खबरों के बीच सुनीता का बयान हुआ वायरल ! 

बता दें कि हाल ही में सुनीता का एक और बयान वायरल हुआ था।  जिसने एक बार फिर से इनके तलाक़ की अटकलों को हवा देने का काम किया था। दरअसल हाल ही में सुनीता आहूजा ने फ़ाइनेंशियल इंडीपेंडेट रहने को लेकर बयान दिया था । गोविंदा की बीवी सुनीता अहूजा ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा था - 'मैंने इस नवरात्रि माता रानी से काम, नाम, शोहरत और सम्मान मांगा है. खुद काम करके अपने लिए पैसा कमाना आपको एक अलग एहसास देता है.'


Netflix के शो में काम करेंगी सुनीता आहूजा !

मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि सुनीता आहूजा Netflix के शो ब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में आ सकती हैं। शो के मेकर्स संग सुनीता आहूजा की बातचीत चल रही है।सुनीता अब तक गोविंदा के साथ कई रियएटली शोज़ में गेस्ट के तौर पर नज़र आ चुकी हैं। हालांकि अब वो ख़ुद एक शो में काम कर सकती हैं। 


क्यों दूसरे घर में शिफ्ट हुईं सुनीता अहूजा ! 
बता दें कि तलाक़ की खबरों के बीच  सुनीता का एक वीडियो  भी वायरल हुआ था । सुनीता का ये वीडियो काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है। जिसमें वो गोविंदा से अलग होने की अफवाहों को पर रिएक्ट करती नज़र आई थी। सुनीता वायरल हो रही इस वीडियो में कहती दिख रही थी- अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिकस जॉइन किया था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे तो अब जवान बेटी है हम हैं, हम शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं। इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था।हमको मेरे को और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई माई का लाल हमें अलग कर दे तो सामने आकर दिखाए।"

बता दें कि सुनीता आहूजा का ये वीडियो कुछ महीनों पुराना है । एक इंटरव्यू में उन्होंने बयान दिया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। ऐसे में लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि क्या दोनों अलग हो गए हैं। तब सुनीता ने ये बयान दिया था।

गोविंदा के मैनेजर ने क्या कहा था 
बता दें कि तलाक़ की अफ़वाहों के बीच  गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी थी । उन्होंने कहा था - कपल के बीच दिक्कतें चल रही हैं जबसे परिवार के सदस्य ने कुछ स्टेटमेंट्स बोले हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। गोविंदा अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं इस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रहते हैं। हम रिजॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि गोविंदा और सुनीता के तलाक़ की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते की जा रही हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की सुनीत अहूजा तलाक़ चाहती हैं।वहीं कुछ रिपोट्स में ऐसा भी दावा किया जा रहा है की गोविंदा अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन सुनिता इसके लिए राजी नहीं है।हालांकि गोविंदा लगातार सुनीता और अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।मीडिया रिपोट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है किसी जमाने में गोविंदा का नाम नीलम के साथ भी जोड़ा चुका है। वहीं फ़िलहाल एक्टर की तलाक़ की खबरों ने सबको हिला कर रख दिया है। 

कब हुई थी गोविंदा - सुनीता की शादी ! 
बताते चलें की गोविंदा और सुनीता अहूजा ने 11 मार्च 1987 में शादी की थी ।कहा जाता है की चार साल तक इनकी शादी के बारे में किसी को पता नहीं चला था ।गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की गोविंदा और सुनीता साथ में तलाक़ की खबरों पर कब तक चुप्पी तोड़ते हैं।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement