कुणाल कामरा को T-series ने दिया झटका! विवादित वीडियो पर मारा कॉपीराइट थमाया नोटिस! गुस्से में क्या बोले कॉमेडियन ?
बता दें कि बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है मूवी के गाने "भोली सी सूरत आंखों में मस्ती" पर कुणाल ने पैरोडी सॉन्ग बनाया था। इस गाने के जरिए सीएम एकनाथ शिंदे की शुरुआती कहानी को विवादित तरीके से दिखाया गया। इसके बाद भयंकर बवाल हुआ। इस बवाल के बाद टी-सीरीज ने यूट्यूब पर मौजूद कुणाल के नए पैरोडी सॉन्ग की विजिबिलिटी को ब्लॉक करते हुए कॉपीराइट स्ट्राइक मार दी है। इसके अलावा म्यूजिक कंपनी द्वारा कुणाल को नोटिस भी भेजा गया है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित पैरोडी सॉन्ग के जरिए घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने शिकंजा कसा है। देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी ने कुणाल के विवादित वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक मारा है। जिसके बाद कॉमेडियन भड़क उठे हैं। उन्होंने
टी-सीरीज को सरकार की कठपुतली और माफिया बताया है। विवादों से नाता रखने वाले इस कॉमेडियन ने हाल ही में मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में गाने के जरिए विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद गुस्से में भड़के शिवसेना के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। शिंदे पर विवादित टिप्पणी के बाद पार्टी के नेताओं का कामरा के खिलाफ जमकर गुस्सा और आक्रोश देखा गया था। काफी भारी संख्या में शिवसैनिकों ने यहां पहुंचकर तोड़फोड़ की थी और गिरफ्तारी की मांग की थी। कुणाल पर कई जगह से एफआईआर दर्ज हुई है। अभी विवादित गाने का मसला खत्म भी नहीं हुआ कि इधर टी-सीरीज ने इस गाने पर कॉपीराइट स्ट्राइक मारते हुए कुणाल को करारा झटका दिया है। जिसके बाद भड़कते हुए इस कॉमेडियन ने एक अच्छी खासी पोस्ट लिखकर करारा जवाब दिया।
आखिर किस गाने पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट स्ट्राइक मारा
बता दें कि बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है मूवी के गाने "भोली सी सूरत आंखों में मस्ती" पर कुणाल ने पैरोडी सॉन्ग बनाया था। इस गाने के जरिए सीएम एकनाथ शिंदे की शुरुआती कहानी को विवादित तरीके से दिखाया गया। इसके बाद भयंकर बवाल हुआ। इस बवाल के बाद टी-सीरीज ने
यूट्यूब पर मौजूद कुणाल के नए पैरोडी सॉन्ग की विजिबिलिटी को ब्लॉक करते हुए कॉपीराइट स्ट्राइक मार दी है। इसके अलावा म्यूजिक कंपनी द्वारा कुणाल को नोटिस भी भेजा गया है। इस कॉपीराइट और नोटिस के बाद कुणाल भड़क उठे हैं। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त दी है।
कॉपीराइट स्ट्राइक और नोटिस मिलते ही भड़के कुणाल कामरा
विवादित कॉमेडियन कुणाल कामरा को जैसे ही म्यूजिक कंपनी द्वारा कॉपीराइट स्ट्राइक और नोटिस मिला। उसके बाद इस कॉमेडियन ने भड़कते हुए सारा गुस्सा टी-सीरीज पर उतारा। अपनी पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। कुणाल ने बताया कि "यूट्यूब ने उनके वीडियो को फ्लैग कर दिया है, ”नमस्ते टी सीरीज,कठपुतली बनना बंद करो, पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के लिरिक्स या मूल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटा देते हैं। तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स प्लीज इस पर ध्यान दें। यह कहने के बाद कि भारत में हर मोनोपोली माफिया से कम नहीं है। इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस विशेष कार्यक्रम को देखें/डाउनलोड करें। आपकी जानकारी के लिए – टी-सीरीज तमिलनाडु में ही रहे।”
कुणाल कमरा के विवादित बयान के बाद एकनाथ शिंदे का रिएक्शन
कॉमेडी कुणाल कामरा द्वारा किए गए अपमानजनक और विवादित कमेंट के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी अपनी प्रक्रिया दी थी। उन्होंने इस मसले पर ज्यादा बातचीत ना करते हुए कहा कि ”ये किसी के खिलाफी सुपारी लेकर बोलने जैसा प्रतीत होता है। हम व्यंग्य को समझते हैं। सबके पास अभिव्यक्ति की आजादी है। लेकिन इसकी भी एक लिमिट होनी चाहिए।”
Advertisement